facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत पर

IPO alert: 3 दिन बाद खुलने वाला है इस कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड 90-95 रुपये प्रति शेयर; जानें डिटेल्स

Sanstar Limited अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जुलाई को खोलेगा और 23 जुलाई को बंद कर देगा।

Last Updated- July 16, 2024 | 12:10 PM IST
Mangal Electrical IPO
Representative Image

IPO alert: आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर। सैंस्टार लिमिटेड (Sanstar Limited) इस हफ्ते अपना आईपो को लॉन्च करने वाली है। जो निवेशक इसमें इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं वे सभी निवेश से पहले Sanstar के आईपीओ के बारे में जरूरी जानकारी देख लें…

कब खुलेगा आईपीओ?

Sanstar Limited अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जुलाई को खोलेगा और 23 जुलाई को बंद कर देगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ एक दिन पहले यानी 18 जुलाई को ही खुल जाएगा।

क्या है प्राइस बैंड?

कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹2 के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर के लिए ₹90 से ₹95 के बीच तय किया गया है।

यह भी पढ़ें: खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ मार रहा यह IPO, 95 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 139 रुपये पर पंहुचा प्रीमियम

आईपीओ लॉट साइज

सैंस्टार लिमिटेड के IPO का फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू का 45 गुना और कैप प्राइस 47.50 गुना है। सैंस्टार IPO का लॉट साइज 150 इक्विटी शेयर है और इसके बाद 150 इक्विटी शेयरों के गुणकों में होगा।

सैंस्टार IPO में निवेशकों के लिए आरक्षण

सैंस्टार IPO ने सार्वजनिक निर्गम में अधिकतम 50% शेयरों को योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, कम से कम 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए, और कम से कम 35% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया है।

सैंस्टार IPO के शेयरों का अलॉटमेंट

Sanstar IPO के शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार, 24 जुलाई को फाइनल किया जा सकता है। कंपनी गुरुवार, 25 जुलाई को रिफंड शुरू करेगी, और उसी दिन आवंटियों के डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Kataria Industries IPO बोली लगाने के लिए खुला; GMP से मिल रहे खुश करने वाले संकेत, जानें सभी डिटेल्स

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

Sanstar के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर शुक्रवार, 26 जुलाई को हो सकती है।

जानें कंपनी के बारे में-

Sanstar अहमदाबाद में स्थित है। यह भारत में प्लांट-बेस्ड स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स और इनग्रेडिएंट्स सॉल्यूशन की एक प्रमुख निर्माता कंपनी है। इसके दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट महाराष्ट्र के धुले और गुजरात के कच्छ में स्थित हैं, जिनकी कुल क्षमता 1100 टन प्रति दिन है। यह कंपनी भारत में खाद्य, पशु पोषण और अन्य औद्योगिक उपयोग के लिए प्लांट-बेस्ड स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स और इनग्रेडिएंट्स बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स में लिक्विड ग्लूकोज, ड्राइड ग्लूकोज सॉलिड्स, माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, डेक्सट्रोज मोनोहाइड्रेट, देशी मक्का स्टार्च, मोडिफाइड मक्का स्टार्च और रोगाणु, ग्लूटेन, फाइबर और प्रोटीन जैसे को-प्रोडक्ट शामिल हैं।

First Published - July 16, 2024 | 12:10 PM IST

संबंधित पोस्ट