facebookmetapixel
Stocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकस

Kataria Industries IPO बोली लगाने के लिए खुला; GMP से मिल रहे खुश करने वाले संकेत, जानें सभी डिटेल्स

कटारिया इंडस्ट्रीज के आईपीओ का प्राइस बैंड (Kataria Industries IPO price band) 91-96 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Last Updated- July 16, 2024 | 11:41 AM IST
Afcons Infrastructure IPO:

कटारिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Kataria Industries Limited) का IPO बोली लगाने के लिए आज यानी 16 जुलाई को ओपन हो गया। यह आईपीओ अप्लाई करने के लिए 19 जुलाई को क्लोज हो जाएगा। कंपनी की इस आईपीओ को जरिये 54.58 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

बता दें कि कटारिया इंडस्ट्रीज (Kataria Industries) का यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा। कंपनी ने सोमवार यानी 15 जुलाई को एजी डायनेमिक फंड्स, नॉर्थ स्टार अपॉर्चुनिटीज फंड और रेडिएंट ग्लोबल फंड समेत प्रमुख एंकर निवेशकों से 15.53 करोड़ रुपये जुटाए।

कटारिया इंडस्ट्रीज आईपीओ प्राइस बैंड

कटारिया इंडस्ट्रीज के आईपीओ का प्राइस बैंड (Kataria Industries IPO price band) 91-96 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का मिनिमम और मैक्सिमम लॉट साइज 1,200 शेयरों का है। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 115,200 रुपये का निवेश करना होगा।

यह भी पढ़ें: Sahaj Solar IPO का अलॉटमेंट आज हो जाएगा फाइनल, शेयर मिले या नहीं ऐसे करें चेक करें स्टेटस

कब अलॉट और लिस्ट होगा कटारिया इंडस्ट्रीज का आईपीओ

कटारिया इंडस्ट्रीज (Kataria Industries IPO Allotment) के अलॉटमेंट की तारीख 22 जुलाई और Kataria Industries Limited IPO की लिस्टिंग की तारीख 24 जुलाई होगी। बता दें कि यह SME सेगमेंट का आईपीओ NSE पर लिस्ट होगा।

कटारिया इंडस्ट्रीज आईपीओ आज (Kataria Industries IPO GMP)

इंवेस्टरगेनडॉटकॉम के अनुसार, कटारिया इंडस्ट्रीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 50 रुपये के भाव पर चल रहा है। आईपीओ के 96 रुपये के अपर एन्ड पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 146 रुपये बनता है, जो 52% का शानदार लिस्टिंग गेन (Listing Gain) दर्शाता है।

First Published - July 16, 2024 | 11:41 AM IST

संबंधित पोस्ट