facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

Kataria Industries IPO बोली लगाने के लिए खुला; GMP से मिल रहे खुश करने वाले संकेत, जानें सभी डिटेल्स

कटारिया इंडस्ट्रीज के आईपीओ का प्राइस बैंड (Kataria Industries IPO price band) 91-96 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Last Updated- July 16, 2024 | 11:41 AM IST
Afcons Infrastructure IPO:

कटारिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Kataria Industries Limited) का IPO बोली लगाने के लिए आज यानी 16 जुलाई को ओपन हो गया। यह आईपीओ अप्लाई करने के लिए 19 जुलाई को क्लोज हो जाएगा। कंपनी की इस आईपीओ को जरिये 54.58 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

बता दें कि कटारिया इंडस्ट्रीज (Kataria Industries) का यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा। कंपनी ने सोमवार यानी 15 जुलाई को एजी डायनेमिक फंड्स, नॉर्थ स्टार अपॉर्चुनिटीज फंड और रेडिएंट ग्लोबल फंड समेत प्रमुख एंकर निवेशकों से 15.53 करोड़ रुपये जुटाए।

कटारिया इंडस्ट्रीज आईपीओ प्राइस बैंड

कटारिया इंडस्ट्रीज के आईपीओ का प्राइस बैंड (Kataria Industries IPO price band) 91-96 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का मिनिमम और मैक्सिमम लॉट साइज 1,200 शेयरों का है। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 115,200 रुपये का निवेश करना होगा।

यह भी पढ़ें: Sahaj Solar IPO का अलॉटमेंट आज हो जाएगा फाइनल, शेयर मिले या नहीं ऐसे करें चेक करें स्टेटस

कब अलॉट और लिस्ट होगा कटारिया इंडस्ट्रीज का आईपीओ

कटारिया इंडस्ट्रीज (Kataria Industries IPO Allotment) के अलॉटमेंट की तारीख 22 जुलाई और Kataria Industries Limited IPO की लिस्टिंग की तारीख 24 जुलाई होगी। बता दें कि यह SME सेगमेंट का आईपीओ NSE पर लिस्ट होगा।

कटारिया इंडस्ट्रीज आईपीओ आज (Kataria Industries IPO GMP)

इंवेस्टरगेनडॉटकॉम के अनुसार, कटारिया इंडस्ट्रीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 50 रुपये के भाव पर चल रहा है। आईपीओ के 96 रुपये के अपर एन्ड पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 146 रुपये बनता है, जो 52% का शानदार लिस्टिंग गेन (Listing Gain) दर्शाता है।

First Published - July 16, 2024 | 11:41 AM IST

संबंधित पोस्ट