facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Kataria Industries IPO बोली लगाने के लिए खुला; GMP से मिल रहे खुश करने वाले संकेत, जानें सभी डिटेल्स

कटारिया इंडस्ट्रीज के आईपीओ का प्राइस बैंड (Kataria Industries IPO price band) 91-96 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Last Updated- July 16, 2024 | 11:41 AM IST
Afcons Infrastructure IPO:

कटारिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Kataria Industries Limited) का IPO बोली लगाने के लिए आज यानी 16 जुलाई को ओपन हो गया। यह आईपीओ अप्लाई करने के लिए 19 जुलाई को क्लोज हो जाएगा। कंपनी की इस आईपीओ को जरिये 54.58 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

बता दें कि कटारिया इंडस्ट्रीज (Kataria Industries) का यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा। कंपनी ने सोमवार यानी 15 जुलाई को एजी डायनेमिक फंड्स, नॉर्थ स्टार अपॉर्चुनिटीज फंड और रेडिएंट ग्लोबल फंड समेत प्रमुख एंकर निवेशकों से 15.53 करोड़ रुपये जुटाए।

कटारिया इंडस्ट्रीज आईपीओ प्राइस बैंड

कटारिया इंडस्ट्रीज के आईपीओ का प्राइस बैंड (Kataria Industries IPO price band) 91-96 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का मिनिमम और मैक्सिमम लॉट साइज 1,200 शेयरों का है। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 115,200 रुपये का निवेश करना होगा।

यह भी पढ़ें: Sahaj Solar IPO का अलॉटमेंट आज हो जाएगा फाइनल, शेयर मिले या नहीं ऐसे करें चेक करें स्टेटस

कब अलॉट और लिस्ट होगा कटारिया इंडस्ट्रीज का आईपीओ

कटारिया इंडस्ट्रीज (Kataria Industries IPO Allotment) के अलॉटमेंट की तारीख 22 जुलाई और Kataria Industries Limited IPO की लिस्टिंग की तारीख 24 जुलाई होगी। बता दें कि यह SME सेगमेंट का आईपीओ NSE पर लिस्ट होगा।

कटारिया इंडस्ट्रीज आईपीओ आज (Kataria Industries IPO GMP)

इंवेस्टरगेनडॉटकॉम के अनुसार, कटारिया इंडस्ट्रीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 50 रुपये के भाव पर चल रहा है। आईपीओ के 96 रुपये के अपर एन्ड पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 146 रुपये बनता है, जो 52% का शानदार लिस्टिंग गेन (Listing Gain) दर्शाता है।

First Published - July 16, 2024 | 11:41 AM IST

संबंधित पोस्ट