facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाही

खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ मार रहा यह IPO, 95 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 139 रुपये पर पंहुचा प्रीमियम

प्लांट बेस्ड स्पेशल उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने अपने 510 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड 90-95 रुपये तय किया है।

Last Updated- July 16, 2024 | 1:55 PM IST
Indo Farm Equipment IPO

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ में पैसे लगाने वालों के लिए बड़ा मौका है। प्लांट आधारित सामान बनाने वाली कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ मार रहा है।

बता दें कि यह आईपीओ और कोई नहीं बल्कि सनस्टार लिमिटेड (Sanstar Limited) का है, जो अपने इश्यू प्राइस की तुलना में 45 प्रतिशत के प्रीमियम पर चल रहा है।

कब खुलेगा Sanstar IPO और कितना है प्राइस बैंड

सनस्टार लिमिटेड का आईपीओ (Sanstar IPO) दांव लगाने के लिए 19 जुलाई को खुलेगा। निवेशक 23 जुलाई तक इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे। प्लांट बेस्ड स्पेशल उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने अपने 510 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड 90-95 रुपये तय किया है।

कंपनी अपने आईपीओ के तहत 4.18 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। इसमें शेयरहोल्डर्स के 1.19 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल हैं। प्राइस बैंड के अपर एंड सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ का आकार 510.15 करोड़ रुपये आंका गया है।

सनस्टार आईपीओ लॉट साइज

एप्लिकेशन के लिए मिनिमम लॉट साइज 150 शेयर है। इस आधार पर रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए मिनिमम 14,250 रुपये का निवेश करना होगा।

सनस्टार आईपीओ जीएमपी आज (Sanstar IPO GMP Today)

सनस्टार आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 44 रुपये के भाव पर चल रहा है। आईपीओ के 95 रुपये के अपर एन्ड पर सनस्टार आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 139 रुपये बनता है, जो 46.32% की शानदार तेजी दर्शाता है।

कब लिस्ट होगा सनस्टार आईपीओ (Sunstar IPO Listing Date)

सनस्टार आईपीओ के लिए अलॉटमेंट को बुधवार, 24 जुलाई, 2024 को फाइनल रूप दिए जाने की उम्मीद है। सनस्टार आईपीओ बीएसई, एनएसई पर लिस्ट होगा। कंपनी के शेयर 26 जुलाई (शुक्रवार) को लिस्ट हो सकते हैं।

फंड्स का क्या करेगी कंपनी ?

इश्यू से मिलने वाली कुल इनकम में से 181.55 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की अपने धुले प्लांट के विस्तार के लिए कैपिटल खर्च आवश्यकता को पूरा करने के लिए किया करेगी। इसके अलावा लोन चुकाने के लिए 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा जबकि कुछ पैसा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।

First Published - July 16, 2024 | 10:07 AM IST

संबंधित पोस्ट