facebookmetapixel
सिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट 

IPO Alert: NTPC Green Energy के बाद एक और सोलर कंपनी लाने वाली है IPO, ₹1150 करोड़ जुटाने की योजना; जानें डिटेल्स

IPO Alert: सात्विक ग्रीन एनर्जी अपने आईपीओ (IPO) के जरिए 850 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) लाएगी।

Last Updated- November 20, 2024 | 7:19 AM IST
Solar project
Representative Image

आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए जरूरी सूचना। सोलर पैनल बनाने वाली सात्विक ग्रीन एनर्जी ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Sebi) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा किए हैं। कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ से 1150 करोड़ रुपये जुटाने का है। NTPC Green Energy के बाद, यह एक और सोलर कंपनी है जो शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है।

सात्विक ग्रीन एनर्जी (Saatvik Green Energy) आईपीओ: मुख्य जानकारी

हरियाणा की कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी अपने आईपीओ (IPO) के जरिए 850 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) लाएगी। फिलहाल कंपनी के प्रमोटर्स के पास 90% से ज्यादा हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 9.95% हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर प्रशांत माथुर के पास है।

सात्विक ग्रीन एनर्जी आईपीओ: फंड का इस्तेमाल

आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल ओडिशा में 4 गीगावाट सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने, मौजूदा कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी के कामकाज के लिए किया जाएगा। जून 2024 तक कंपनी पर कुल 256 करोड़ रुपये का कर्ज था।

सात्विक ग्रीन एनर्जी आईपीओ: मर्चेंट बैंक

आईपीओ के लिए सात्विक ग्रीन एनर्जी ने DAM Capital Advisors, Ambit और Motilal Oswal Investment Advisors को मर्चेंट बैंक के रूप में नियुक्त किया है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है। निवेश से पहले कृपया सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें और ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें। आईपीओ में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है।

First Published - November 20, 2024 | 7:19 AM IST

संबंधित पोस्ट