facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

IPO Alert: NTPC Green Energy के बाद एक और सोलर कंपनी लाने वाली है IPO, ₹1150 करोड़ जुटाने की योजना; जानें डिटेल्स

IPO Alert: सात्विक ग्रीन एनर्जी अपने आईपीओ (IPO) के जरिए 850 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) लाएगी।

Last Updated- November 20, 2024 | 7:19 AM IST
Solar project
Representative Image

आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए जरूरी सूचना। सोलर पैनल बनाने वाली सात्विक ग्रीन एनर्जी ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Sebi) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा किए हैं। कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ से 1150 करोड़ रुपये जुटाने का है। NTPC Green Energy के बाद, यह एक और सोलर कंपनी है जो शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है।

सात्विक ग्रीन एनर्जी (Saatvik Green Energy) आईपीओ: मुख्य जानकारी

हरियाणा की कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी अपने आईपीओ (IPO) के जरिए 850 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) लाएगी। फिलहाल कंपनी के प्रमोटर्स के पास 90% से ज्यादा हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 9.95% हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर प्रशांत माथुर के पास है।

सात्विक ग्रीन एनर्जी आईपीओ: फंड का इस्तेमाल

आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल ओडिशा में 4 गीगावाट सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने, मौजूदा कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी के कामकाज के लिए किया जाएगा। जून 2024 तक कंपनी पर कुल 256 करोड़ रुपये का कर्ज था।

सात्विक ग्रीन एनर्जी आईपीओ: मर्चेंट बैंक

आईपीओ के लिए सात्विक ग्रीन एनर्जी ने DAM Capital Advisors, Ambit और Motilal Oswal Investment Advisors को मर्चेंट बैंक के रूप में नियुक्त किया है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है। निवेश से पहले कृपया सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें और ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें। आईपीओ में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है।

First Published - November 20, 2024 | 7:19 AM IST

संबंधित पोस्ट