Hyundai Motor India IPO: ह्युंडै मोटर कंपनी (एचएमसी) भारत के सबसे बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के साथ पूंजी बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है। दक्षिण कोरिया की कंपनी अपनी भारतीय इकाई ह्युंडै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) के जरिये 27,856 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी। इस आईपीओ का मूल्य दायरा (Hyundai IPO Price band) 1,865 रुपये से 1,960 रुपये निर्धारित किया गया है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर यात्री कार बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी का मूल्यांकन 1.59 लाख करोड़ रुपये होगा। यह आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच खुला रहेगा।
इस आईपीओ के तहत एंकर निवेशकों के लिए करीब 8,315 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित रखे गए हैं। इन शेयरों का आवंटन 14 अक्टूबर को किया जाएगा।
निवेश बैंकिंग सूत्रों ने कहा कि एंकर श्रेणी के लिए प्रस्तावित शेयरों के मुकाबले 3 गुना मांग पहले से ही है। इसमें अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, अमुंडी, सिंगापुर जीआईसी, फिडेलिटी और ब्लैकरॉक जैसे प्रमुख वैश्विक निवेशक भाग ले सकते हैं। जहां तक देसी म्युचुअल फंडों का सवाल है तो उनमें एसबीआई एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, ऐक्सिस एमएफ और निप्पॉन इंडिया एमएफ सहित तमाम बड़ी फंड कंपनियां भी बोली लगाने के लिए तैयार दिख रही हैं।
ह्युंडै मोटर इंडिया फिलहाल ह्युंडै मोटर कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी वाली सहायक कंपनी है।
आईपीओ के बाद ह्युंडै मोटर इंडिया में उसकी मूल कंपनी एचएमसी की हिस्सेदारी घटकर 82.5 फीसदी रह जाएगी। यह आईपीओ घरेलू शेयर बाजारों की गहराई और आकर्षण का पता लगाने के लिए काफी अहम साबित होगा। साथ ही इससे उभरते बाजारों में सबसे अधिक मूल्यांकन का दावा करने वाले भारतीय बाजार में कई अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सूचीबद्ध होने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
भारतीय बाजार में सूचीबद्ध होने का रुझान पहले से ही बढ़ने लगा है। घरेलू अप्लायंसेज बनाने वाली दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भी भारत में सूचीबद्ध होने की संभावनाएं तलाश रही है।
ह्युंडै मोटर इंडिया के अध्यक्ष, सीईओ एवं एमडी उनसू किम ने भारत में सूचीबद्ध होने की वजह के बारे में कहा, ‘हमारा मानना है कि कारोबार को और अधिक भारतीयकरण करने और एक स्थानीय ब्रांड के तौर पर स्थापित होने के लिए यह बिल्कुल सही वक्त है। यह आईपीओ सुनिश्चित करेगा कि एचएमआईएल भारत में सफलता के लिए और अधिक समर्पित होगी।’
एचएमआईएल अपने क्रेटा एसयूवी के लिए काफी लोकप्रिय रही है। कंपनी कार बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के बराबर मूल्यांकन की तलाश कर रही है। एसयूवी श्रेणी की अग्रणी कंपनी होने के बावजूद यात्री कार बाजार में एचएमआईएल की बाजार हिस्सेदारी करीब 14.6 फीसदी है जबकि मारुति सुजूकी की बाजार हिस्सेदारी 40 फीसदी से अधिक है।
इस आपीओ के तहत एचएमआईएल का मूल्यांकन वित्त वर्ष 2024 की बिक्री के 2.3 गुना और वित्त वर्ष 2024 के मुनाफे के 26.3 गुना आंका गया है। इस बीच, मारुति सुजूकी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का मूल्यांकन वित्त वर्ष 2024 की बिक्री के करीब 2.7 गुना और वित्त वर्ष 2024 की आय के क्रमशः 27 गुना एवं 32 गुना पर किया गया है।
विश्लेषकों का मानना है कि एचएमआईएल का बेहतर उत्पाद पोर्टफोलियो, बाजार हिस्सेदारी में हालिया सुधार और एचएमसी जैसे बड़े समूह का हिस्सा होने से उसके मूल्यांकन को दम मिलेगा।
नोमुरा ने एक हालिया नोट में कहा है कि क्रेटा ईवी और पेट्रोल-एचईवी एसयूवी एनआई1आई जैसे नए मॉडलों के उतारे जाने से एचएमआईएल की बिक्री को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों एवं हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने से कंपनी के लिए जबरदस्त अवसर है।