facebookmetapixel
किसान पहचान पत्र से ही मिलेगा यूरिया, सरकार चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी नई व्यवस्था₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये 

Firstcry IPO Listing: शेयर बाजार में आईपीओ की शानदार एंट्री, NSE पर 40% प्रीमियम के साथ ₹651 पर लिस्टिंग

FirstCry IPO: Brainbees Solutions का IPO 6 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था और 8 अगस्त को बंद हुआ।

Last Updated- August 13, 2024 | 11:09 AM IST
FirstCry

FirstCry IPO Listing: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी Brainbees Solution के आईपीओ की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई।

आईपीओ की लिस्टिंग ने सभी को चौंका दिया। कंपनी का स्टॉक 34% से अधिक के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, जो 465 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले 625 रुपये पर सेटल हुआ। NSE पर यह 40% के प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि BSE पर 34.4% प्रीमियम के साथ 625 रुपये पर लिस्टिंग दर्ज की गई।

GMP से क्या थे संकेत?

FirstCry का आईपीओ आज बाजार की उम्मीदों के अनुरूप लिस्ट हुआ। लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट ने Brainbees Solutions के शेयरों की मजबूत शुरुआत का संकेत दिया था। आज FirstCry के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹80 था, जो कि इश्यू के ऊपरी प्राइस बैंड से लगभग 17% ज्यादा था, जैसा कि शेयर बाजार के जानकारों ने बताया।

कब खुला था आईपीओ?

Brainbees Solutions का IPO 6 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था और 8 अगस्त को बंद हुआ। IPO का अलॉटमेंट 9 अगस्त को तय किया गया, और Firstcry IPO की लिस्टिंग की तारीख 13 अगस्त तय हुई थी।

प्राइस बैंड की जानकारी

फर्स्टक्राई के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹440 से ₹465 प्रति शेयर तय किया गया था और कंपनी ने प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर ₹4,193.73 करोड़ जुटाए। इस बुक-बिल्ट इश्यू में 3.58 करोड़ नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था, जिसकी कीमत ₹1,666.00 करोड़ थी, और इसके साथ 5.44 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी था, जिसकी कुल राशि ₹2,527.73 करोड़ रही।

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

Firstcry के आईपीओ को कुल 12.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। NSE के सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार, इस इश्यू के लिए 4.96 करोड़ शेयरों के मुकाबले 60.64 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

आईपीओ को खुदरा निवेशक श्रेणी में 2.31 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) श्रेणी में 19.30 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक (NII) श्रेणी में 4.68 गुना बुक किया गया।

कौन हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर?

IPO के लिए Kotak Mahindra Capital Company, Morgan Stanley India Company Pvt Ltd, Bofa Securities India Limited, Jm Financial Limited and Avendus Capital Pvt Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।

FirstCry IPO: वित्त वर्ष 2023 में राजस्व 5,632 करोड़ रुपये, घाटा 486 करोड़ रुपये

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में ऑपरेशन से 5,632 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। वहीं, इसका घाटा छह गुना से अधिक बढ़कर 486 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्त वर्ष 2022 में 79 करोड़ रुपये था।

First Published - August 13, 2024 | 11:09 AM IST

संबंधित पोस्ट