facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Firstcry IPO Listing: शेयर बाजार में आईपीओ की शानदार एंट्री, NSE पर 40% प्रीमियम के साथ ₹651 पर लिस्टिंग

FirstCry IPO: Brainbees Solutions का IPO 6 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था और 8 अगस्त को बंद हुआ।

Last Updated- August 13, 2024 | 11:09 AM IST
FirstCry

FirstCry IPO Listing: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी Brainbees Solution के आईपीओ की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई।

आईपीओ की लिस्टिंग ने सभी को चौंका दिया। कंपनी का स्टॉक 34% से अधिक के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, जो 465 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले 625 रुपये पर सेटल हुआ। NSE पर यह 40% के प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि BSE पर 34.4% प्रीमियम के साथ 625 रुपये पर लिस्टिंग दर्ज की गई।

GMP से क्या थे संकेत?

FirstCry का आईपीओ आज बाजार की उम्मीदों के अनुरूप लिस्ट हुआ। लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट ने Brainbees Solutions के शेयरों की मजबूत शुरुआत का संकेत दिया था। आज FirstCry के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹80 था, जो कि इश्यू के ऊपरी प्राइस बैंड से लगभग 17% ज्यादा था, जैसा कि शेयर बाजार के जानकारों ने बताया।

कब खुला था आईपीओ?

Brainbees Solutions का IPO 6 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था और 8 अगस्त को बंद हुआ। IPO का अलॉटमेंट 9 अगस्त को तय किया गया, और Firstcry IPO की लिस्टिंग की तारीख 13 अगस्त तय हुई थी।

प्राइस बैंड की जानकारी

फर्स्टक्राई के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹440 से ₹465 प्रति शेयर तय किया गया था और कंपनी ने प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर ₹4,193.73 करोड़ जुटाए। इस बुक-बिल्ट इश्यू में 3.58 करोड़ नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था, जिसकी कीमत ₹1,666.00 करोड़ थी, और इसके साथ 5.44 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी था, जिसकी कुल राशि ₹2,527.73 करोड़ रही।

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

Firstcry के आईपीओ को कुल 12.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। NSE के सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार, इस इश्यू के लिए 4.96 करोड़ शेयरों के मुकाबले 60.64 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

आईपीओ को खुदरा निवेशक श्रेणी में 2.31 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) श्रेणी में 19.30 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक (NII) श्रेणी में 4.68 गुना बुक किया गया।

कौन हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर?

IPO के लिए Kotak Mahindra Capital Company, Morgan Stanley India Company Pvt Ltd, Bofa Securities India Limited, Jm Financial Limited and Avendus Capital Pvt Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।

FirstCry IPO: वित्त वर्ष 2023 में राजस्व 5,632 करोड़ रुपये, घाटा 486 करोड़ रुपये

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में ऑपरेशन से 5,632 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। वहीं, इसका घाटा छह गुना से अधिक बढ़कर 486 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्त वर्ष 2022 में 79 करोड़ रुपये था।

First Published - August 13, 2024 | 11:09 AM IST

संबंधित पोस्ट