facebookmetapixel
FY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोग

22 नवंबर से खुलेगा Enviro Infra का 650 करोड़ रुपये का IPO, जानें ब्रोकरेज की राय और कंपनी की परफॉरमेंस

कंपनी कुल 4,39,48,000 शेयर जारी करने की योजना बना रही है। इसमें 3,86,80,000 नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि प्रमोटर्स 52,68,000 शेयरों की बिक्री करेंगे

Last Updated- November 19, 2024 | 5:10 PM IST
Mangal Electrical IPO

इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड (Enviro Infra Engineers Limited) का IPO 22 नवंबर 2024 से खुलेगा और 26 नवंबर 2024 को बंद होगा। इस इश्यू का साइज ₹650.43 करोड़ रुपये है। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹140 से ₹148 प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 101 शेयर होंगे। निवेशक कम से कम 101 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और उसके बाद इसी संख्या के मल्टीपल में। एक रिटेल निवेशक को एंवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के IPO में एक लॉट (101 शेयर) के लिए बोली लगाने के लिए कम से कम ₹14,948 की जरूरत होगी।

कंपनी कुल 4,39,48,000 शेयर जारी करने की योजना बना रही है। इसमें 3,86,80,000 नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि प्रमोटर्स 52,68,000 शेयरों की बिक्री करेंगे। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 निर्धारित की गई है।

यह IPO बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर 29 नवंबर 2024 को लिस्ट होगा। हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड को इस इश्यू के लीड मैनेजर्स के तौर पर नियुक्त किया गया है, जबकि रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड होंगे।

बजाज ब्रोकिंग की सलाह

बजाज ब्रोकिंग ने अपने आईपीओ नोट में इनवायरो इंफ्रा को लेकर लॉन्ग टर्म के लिए ‘सब्सक्राइब’ की रेटिंग दी है।

कहां फंड का इस्तेमाल करेगी कंपनी?

कंपनी इस आईपीओ से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कई ज़रूरी कामों में करेगी। इनमें अपनी रोज़ाना की ज़रूरतें पूरी करना, ईआईईएल मथुरा इंफ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड में इन्वेस्ट करना और मथुरा में 60 एमएलडी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाना शामिल है। इसके साथ ही, कंपनी अपने कुछ पुराने कर्ज़ उतारेगी और आम कारोबारी कामों के लिए पैसा लगाएगी।

कैसा रहा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन?

इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो कंपनी ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। FY22 में कंपनी की कंसोलिडेटेड कुल आय ₹225.62 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹34.55 करोड़ था। FY23 में यह बढ़कर ₹341.66 करोड़ और ₹55.34 करोड़ हो गया। FY24 में कंपनी ने ₹738.00 करोड़ की आय और ₹108.57 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

FY25 के पहले तिमाही (30 जून 2024 को समाप्त) में, कंपनी ने ₹207.46 करोड़ की आय और ₹29.97 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो FY24 की तुलना में राजस्व और मुनाफे में बड़ी वृद्धि है।

कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में औसत EPS ₹5.95 और औसत RoNW 41.44% बनाए रखा है। इश्यू प्राइस को 30 जून 2024 तक के NAV ₹23.60 के आधार पर P/BV 6.27 और पोस्ट-IPO NAV ₹51.01 के आधार पर 2.90 के रूप में निर्धारित किया गया है।

कंपनी के बारे में

इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड (EIEL) पानी और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTPs) और पानी सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट्स (WSSPs) के डिज़ाइन, निर्माण, ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम करती है। यह काम ज़्यादातर सरकारी संस्थानों के लिए किया जाता है। कंपनी के WWTP में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STP), सीवरेज स्कीम्स (SS) और कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट्स (CETP) शामिल हैं, जबकि WSSP में पानी के ट्रीटमेंट प्लांट्स (WTP), पंपिंग स्टेशन्स और पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम शामिल है।

ज़्यादातर प्लांट्स में ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) तकनीक का उपयोग किया जाता है, जिससे ट्रीटेड पानी को बागवानी, सफाई, रेफ्रिजरेशन और अन्य उद्योगों में इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी की परियोजनाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे अमृत, नमामि गंगे मिशन और जल जीवन मिशन के तहत फंड किया जाता है।

30 जून 2024 तक, कंपनी ने पिछले 7 सालों में 28 WWTP और WSSP को सफलतापूर्वक पूरा किया है, जिनमें से 22 प्रोजेक्ट्स की क्षमता 10 MLD या उससे अधिक है। कंपनी अन्य निर्माण कंपनियों के साथ जॉइंट वेंचर में भी काम करती है ताकि तकनीकी और वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। फिलहाल, कंपनी 5 प्रोजेक्ट्स को जॉइंट वेंचर पार्टनर्स के साथ पूरा कर रही है।

First Published - November 19, 2024 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट