Bluestone IPO GMP: ब्लूस्टोन ज्वेलरी आईपीओ सब्स्क्राइब करने के लिए सोमवार (11 अगस्त) से खुल गया। पब्लिक इश्यू को अप्लाई करने के पहले दिन निवेशकों से ठीक-ठाक रिस्पांस मिला। दोपहर 3 बजे तक आईपीओ को 37 प्रतिशत अप्लाई किया गया। ब्लूस्टोन ज्वेलरी आईपीओ अप्लाई करने के लिए बुधवार (13 अगस्त) तक खुला रहेगा। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस 492-517 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 1,540.65 करोड़ रुपये जुटाने है। इसके तहत 1.59 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही 1.39 करोड़ शेयर का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।
कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले शुक्रवार (8 अगस्त) को एंकर निवेशकों से 693.29 करोड़ रुपये लुटा लिए। ब्लूस्टोन ज्वेलरी ने 20 इंस्टीट्यूशनल निवेशकों को 517 रुपये प्रति शेयर की दर से 1.34 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए।
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, एंकर राउंड में हिस्सा लेने वाले प्रमुख संस्थागत निवेशकों में अमांसा होल्डिंग्स, गोल्डमैन सैक्स, सोसिएते जेनरल, अमुंडी फंड्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, निप्पॉन लाइफ इंडिया, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, मीराए एसेट, डीएसपी म्यूचुअल फंड, पीजीआईएम इंडिया, एक्सिस म्यूचुअल फंड और मोतीलाल ओसवाल एएमसी शामिल थे।
अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, सोमवार को ब्लूस्टोन ज्वैलरी के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 526 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड से 9 रुपये या 1.7 प्रतिशत ज्यादा है।
ब्लूस्टोन ज्वेलरी का आईपीओ 492 से 517 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर उपलब्ध है। इसका लॉट साइज़ 29 शेयरों का है। निवेशक ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल आईपीओ के लिए मिनिमम एक लॉट या 29 शेयरों और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं।
इस तरह, आईपीओ के लिए बोली लगाने के लिए एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,993 रुपये चाहिए होंगे। रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट या 377 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है। इसकी कुल राशि 1,94,909 रुपये बनती है।
आईपीओ के लिए बुधवार, 13 अगस्त, 2025 तक बोली लगाई जा सकती है। शेयरों का अलॉटमेंट गुरुवार, 14 अगस्त, 2025 को होने की संभावना है। ब्लूस्टोन ज्वैलरी के शेयर मंगलवार, 19 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होकर बाजार में एंट्री कर सकते है।
Also Read | IT Stock: मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर 3-6 महीने में ₹1,770 पहुंचेगा भाव, ब्रोकरेज ने कहा खरीदो
Arihant Capital – लॉन्ग टर्म के लिए करें सब्सक्राइब
आनंद राठी के एनालिस्ट्स के अनुसार, ब्लूस्टोन ज्वैलरी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री की मिलीजुली स्ट्रेटेजी के दम पर वित्त वर्ष 2025-26 में 40 प्रतिशत बढ़कर ₹1,830 करोड़ की राजस्व वृद्धि दर्ज की है। हालांकि, इस मज़बूत राजस्व प्रदर्शन के बावजूद कंपनी को कई जोखिमों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें लगातार नेट घाटा शामिल है, जो वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर ₹221.83 करोड़ हो गया।
ब्रोकरेज ने कहा, “517 रुपये के अपर एंड पर इश्यू का वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2024-25 के आधार पर 114.3 गुना के ईवी/एबिट्डा और 4.3 गुना के प्राइस-टू-सेल्स पर आधारित है। हम इस इश्यू के लिए ‘लॉन्ग टर्म’ रेटिंग की सिफारिश कर रहे हैं।”
ब्लूस्टोन ज्वेलरी आईपीओ को दोपहर 3 बजे तक कुल 38 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIBs) का हिस्सा सबसे ज्यादा 57 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। इसके बाद रिटेल निवेशकों के हिस्से को 33 फीसदी अप्लाई किया गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स को दोपहर 3 बजे तक 0.02 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया।