आईटी सर्विस देने वाली कंपनी कोफोर्ज पर एक्सिस सिक्योरिटीज ने भरोसा जताया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आने वाले 6 से 9 महीनों में कंपनी के शेयर में करीब 10 फीसदी तक बढ़त हो सकती है। फिलहाल इसका शेयर ₹1,607 पर है और टारगेट कीमत ₹1,770 तय की गई है।
कोफोर्ज दुनिया भर में डिजिटल सॉल्यूशन देती है। कंपनी क्लाउड, डेटा, इंटीग्रेशन और ऑटोमेशन तकनीक का इस्तेमाल कर कारोबारों को बेहतर बनाने में मदद करती है। इसका काम बैंकिंग, इंश्योरेंस, ट्रैवल-हॉस्पिटैलिटी, सरकारी सेवाओं और अन्य क्षेत्रों में फैला है। अमेरिका, यूरोप-मिडिल ईस्ट-अफ्रीका, एशिया पैसिफिक और भारत में इसकी मजबूत मौजूदगी है।
बैंकिंग में कंपनी वेल्थ मैनेजमेंट और रिस्क मैनेजमेंट जैसे खास सेक्टर में काम करती है, जबकि इंश्योरेंस में लाइफ और नॉन-लाइफ दोनों सेगमेंट में मौजूद है। ट्रैवल-हॉस्पिटैलिटी में यह एयरलाइंस, ट्रैवल टेक, एयरपोर्ट और होटल सेक्टर को सेवा देती है। तिमाही नतीजों में अमेरिका से 50% कमाई हुई, EMEA से 38.7% और बाकी देशों से 11.4%। कंपनी के टॉप 5 ग्राहकों से कमाई सालाना आधार पर 50% से ज्यादा बढ़ी है।
कोफोर्ज ने हाल के वर्षों में कई कंपनियां खरीदी हैं, जिनमें Incessant, Ruletek और Wishworks शामिल हैं। इससे डिजिटल सेवाओं में इसकी ताकत बढ़ी है। पिछले साल कंपनी ने Cigniti Technologies के साथ विलय का ऐलान किया, जिससे टेस्टिंग और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में फायदा मिलेगा। इस सौदे से लंबे समय में 10-12% की कमाई बढ़ने की उम्मीद है।
पिछली तिमाही में कंपनी ने 65 मिलियन डॉलर का निवेश किया, जिसमें से 58 मिलियन डॉलर एआई डेटा सेंटर बनाने में लगाए गए। कंपनी ने पांच बड़े सौदे किए हैं और अगले 12 महीनों के लिए इसके पास 1.55 बिलियन डॉलर के ऑर्डर हैं, जो पिछले साल से 47% ज्यादा हैं।
एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि मजबूत ऑर्डर बुक, नए सौदों और लंबी अवधि के कॉन्ट्रैक्ट्स की वजह से कंपनी की कमाई बढ़ेगी। इसी आधार पर शेयर का लक्ष्य ₹1,770 रखा गया है, जो मौजूदा कीमत से करीब 10% ऊपर है।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।