facebookmetapixel
Corporate Actions This Week: इस हफ्ते बाजार में डिविडेंड-बोनस-स्प्लिट की बारिश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!IT शेयरों पर H-1B वीजा का असर, 3–5% तक गिरावट का अनुमान; खरीदें, बेंचे या होल्ड करें?नवरात्रि पर कार-बाइक कंपनियों ने घटाए दाम, खरीदारों के लिए खुशखबरीAdani Power, नजारा टेक समेत चार कंपनियां इस हफ्ते करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों को मिलेगा फायदाआधार कार्ड बनवाते समय भूल से भी न करें ये काम, वरना जेल और जुर्माना तयतेज रफ्तार ट्रेन से नई उड़ान, 60 लाख करोड़ की आमदनी से देश की विकास रफ्तार होगी दोगुनीFPI की बिकवाली जारी, सितंबर में अब तक शेयरों से 7,945 करोड़ रुपये निकालेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार पर H-1B वीजा फीस बढ़ोतरी, GST राहत और ट्रेड वार्ता का दिखेगा असरGST Reform: 22 सितंबर से लागू होगा नया GST, जानें क्या होगा सस्ता और क्या महंगाPM मोदी आज 5 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, GST और अन्य अहम मुद्दों पर दे सकते हैं जानकारी

Baazar Style Retail IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला; Rekha Jhunjhunwala का भी लगा है पैसा, अप्लाई करना चाहिए या नहीं, जानें

बाज़ार स्टाइल रिटेल आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 3 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 370-389 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Last Updated- August 30, 2024 | 11:06 AM IST
Style Baazar IPO

Baazar Style Retail IPO: रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के निवेश वाला बाज़ार स्टाइल रिटेल का आईपीओ दांव लगाने के लिए आज यानी शुक्रवार को खुल गया। क्वालिटी और किफायती कपड़े बनाने वाली कंपनी ने इससे पहले गुरुवार को एंकर निवेशकों से 250 करोड़ रुपये जुटा लिए।

बाज़ार स्टाइल रिटेल आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 3 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 370-389 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी अपने आईपीओ के तहत 148 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने के साथ मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 1.76 करोड़ शेयर बेचेगी। निवेशकों के पास एक लॉट में न्यूनतम 38 शेयरों के लिए बोली लगाने का विकल्प है। साथ ही उनके पास 38 के मल्टीपल में अतिरिक्त शेयर हासिल करने का अवसर भी है।

बाज़ार स्टाइल रिटेल आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर ग्रे मार्केट में मजबूत रिस्पांस दे रहे हैं। कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एन्ड से 130 रुपये के प्रीमियम या 33.42 प्रतिशत अधिक पर कारोबार कर रहे हैं। यह दिखाता है कि आईपीओ मजबूत लिस्टिंग गेन के साथ लसित हो सकता है। हालांकि, 27 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार, बाज़ार स्टाइल रिटेल आईपीओ का जीएमपी 141 रुपये या 36.25 प्रतिशत से कम हो गया है।

अप्लाई करें या नहीं?

मास्टर कैपिटल सर्विस ने बाज़ार स्टाइल रिटेल के आईपीओ को मध्यम या लॉन्ग टर्म के लिहाज से अप्लाई करने की सलाह दी है। उसके मुताबिक, भारत में लाइफस्टाइल और होम वैल्यू रिटेल उद्योग 6592.11 अरब रुपये होने का अनुमान है, जो पूरी क्लोथिंग इंडस्ट्री का 54% है।

बाज़ार स्टाइल रिटेल ने इस अवसर का लाभ उठाने की योजना बनाई है। कंपनी 2023-24 के लिए पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्वी भारत में संगठित वैल्यू रिटेल मार्केट में 2.15% की हिस्सेदारी पहले ही हासिल कर चुकी है।

कंपनी फोकस मार्केट्स में अपने कारोबार का विस्तार करके अपनी बाजार स्थिति को मजबूत करने की भी योजना बना रही है। निवेश के इच्छुक निवेशक मध्यम से लंबी अवधि के लिए इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

पॉजिटिव लिस्टिंग की उम्मीद

स्वास्तिका इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के अनुसार, कंपनी की हाई वैल्यूएशन खटकने वाली बात हो सकती है लेकिन बाजार की मजबूत मांग से इस आईपीओ की पॉजिटिव लिस्टिंग को समर्थन मिलने की उम्मीद है। निवेशक लिस्टिंग गेन को प्राथमिकता देना चुन सकते हैं, लेकिन वैल्यूएशन के कारण सतर्क रुख अपनाना चाहिए।

जियोजित ने दी अप्लाई करने की सलाह

इसके अलावा जियोजित के विश्लेषक बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ के पब्लिक इश्यू को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने इस आईपीओ को अप्लाई करने की सलाह दी है।

क्या करती है कंपनी?

बाज़ार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने अपना कारोबार जून, 2013 में शुरू किया था। कंपनी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एक फैशन रिटेलर के रूप में काम करती है। कंपनी बच्चे, बड़े, बूढ़ों, महिलाओं और पुरुषों के कपड़ें बेचती हैं। कंपनी का कारोबार 9 राज्यों में फैला है और उसके कुल 162 स्टोर हैं।

First Published - August 30, 2024 | 11:06 AM IST

संबंधित पोस्ट