All Time Plastics IPO News: कंज्यूमर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ऑल टाइम प्लास्टिक्स ने अपने 401 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 260 से 275 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, आईपीओ 7 अगस्त को खुलेगा और 11 अगस्त को बंद होगा। अपर प्राइस बैंड पर कंपनी की वैल्यूएशन 1,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
कंपनी ने मुताबिक, आईपीओ में कंपनी 280 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके साथ ही 43.8 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयरों की ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी होगी, जिसकी कीमत कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर 120.6 करोड़ रुपये होगी। इस तरह कुल इश्यू साइज 401 करोड़ रुपये का होगा।
यह भी पढ़ें: JSW Cement IPO: अगले हफ्ते खुलेगा सीमेंट कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹139-₹147 पर तय; चेक कर लें डिटेल्स
कंपनी के मुताबिक, फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल गुजरात के मानेकपुर प्लांट के लिए मशीनरी खरीदने, कर्ज चुकाने, सामान्य कॉरपोरेट कार्यों और अन्य विस्तार योजनाओं में करेगी। इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए, 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और शेष 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए आरक्षित है।
ऑल टाइम प्लास्टिक्स के पब्लिक इश्यू के लिए इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स मर्चेंट बैंकर हैं। कंपनी के 14 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: NSDL IPO Allotment: खत्म हुआ इंतजार! NSDL का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, यहां चेक करें स्टेटस
ऑल टाइम प्लास्टिक्स के पास प्लास्टिक कंज्यूमरवेयर प्रोडक्ट्स की मैन्यूफैक्चरिंग का 14 वर्षों का अनुभव है। यह प्रोडक्ट्स रोजमर्रा की घरेलू जरूरतों के लिए बनाए जाते हैं। यह मुख्य रूप से यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और अमेरिका के रिटेलर्स को अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है।
भारत में यह अपने प्रोडक्ट आधुनिक ट्रेड रिटेलर्स, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर्स (जो डिस्ट्रीब्यूटर्स को सप्लाई करते हैं) और डिस्ट्रीब्यूटर्स (जो जनरल ट्रेड स्टोर्स को सप्लाई करते हैं) के जरिए बेचती है।