facebookmetapixel
GST Rate Cut: हीरो, होंडा, बजाज और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब 10-25 हजार रुपये तक सस्ती, देखें पूरी लिस्टNBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफाछोटी IT कंपनियां को लगेगा H-1B वीजा फीस का झटका! बड़ी कंपनियों पर क्यों दिखेगा कम असरAmazon और Flipkart का फेस्टिवल धमाका, ₹1.2 लाख करोड़ के शॉपिंग सीजन के लिए वार रूम तैयारAtlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनीJio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज$1 लाख की H1-B वीजा फीस का भारतीय आईटी सेक्टर पर होगा मामूली असर: नैसकॉमAmazon-Flipkart पर अर्ली एक्सेस सेल शुरू; स्मार्टफोन, TV और AC पर 80% तक छूटGST 2.0 के बाद RBI देगा दिवाली तोहफा! SBI रिपोर्ट का अनुमान- रीपो रेट में और हो सकती है कटौतीAdani Power Share: अचानक ऐसा क्या हुआ कि 20% उछला स्टॉक, निवेशकों में खरीदने की मची लूट

JSW Cement IPO: अगले हफ्ते खुलेगा सीमेंट कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹139-₹147 पर तय; चेक कर लें डिटेल्स

JSW Cement IPO: जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ (IPO) पब्लिक ऑफरिंग के लिए गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को खुलेगा और सोमवार, 11 अगस्त 2025 को बंद होगा।

Last Updated- August 04, 2025 | 10:43 AM IST
JSW Cement IPO

JSW सीमेंट IPO: सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप की कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW) ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए 139 से 147 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी करीब 3,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। जेएसडब्ल्यू आईपीओ अप्लाई करने के लिए गुरुवार (7 अगस्त) को खुलेगा। निवेशक सोमवार (11 अगस्त) तक आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आईपीओ के तहत 1,600 करोड़ रुपये के नए शेयर किए जाएंगे। साथ ही 2,000 रुपये करोड़ के ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, AP एशिया अपॉर्च्युनिस्टिक होल्डिंग्स, सायनेर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस इश्यू में बिक्री करने वाले निवेशक शेयरधारक हैं।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ (IPO) पब्लिक ऑफरिंग के लिए गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को खुलेगा और सोमवार, 11 अगस्त 2025 को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया बुधवार, 6 अगस्त को आयोजित की जाएगी। शेयरों का अलॉटमेंट 12 अगस्त 2025 को फाइनल होने की संभावना है। जबकि कंपनी के शेयर 14 अगस्त 2025 गुरुवार को NSE और BSE पर लिस्ट हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार! NSDL IPO Allotment हुआ फाइनल, यहां चेक करें स्टेटस

JSW Cement IPO Lot Size

निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 102 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। मैक्सिमम प्राइस 147 रुपये के आधार पर निवेश की मिनिमम राशि 14,994 रुपये बनती है। इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार Kfin Technologies है। JM फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, सिटी ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, डैम कैपिटल एडवाइजर्स, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

RHP के अनुसार, कंपनी फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि में से 800 करोड़ रुपये राजस्थान के नागौर में एक नया इंटीग्रेटेड सीमेंट यूनिट स्थापित करने के आंशिक फंडिंग और 520 करोड़ रुपये कुछ कर्ज के पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान के लिए उपयोग करेगी। शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च की जाएगी।

क्या करती है कंपनी?

जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement) की स्थापना 2006 में हुई थी। यह भारत की एक सीमेंट निर्माण कंपनी है, जो हरित (ग्रीन) सीमेंट उत्पादों के निर्माण पर केंद्रित है। कंपनी मिश्रित सीमेंट का उत्पादन करती है। इसमें पोर्टलैंड स्लैग सीमेंट (PSC), पोर्टलैंड कंपोज़िट सीमेंट (PCC), और ग्राउंड ग्रेनुलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग (GGBS) शामिल हैं। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू सीमेंट सामान्य पोर्टलैंड सीमेंट (OPC), क्लिंकर और कई अन्य सहायक सीमेंट उत्पाद जैसे रेडी-मिक्स कंक्रीट (RMC), स्क्रीन की गई स्लैग, निर्माण रसायन और वॉटरप्रूफिंग कंपाउंड्स का भी निर्माण करती है।

कंपनी देशभर में सात निर्माण प्लांट्स का संचालन करती है। इसमें एक इंटीग्रेटेड यूनिट, एक क्लिंकर यूनिट और पांच ग्राइंडिंग यूनिट शामिल हैं। ये प्लांट आंध्र प्रदेश (नंद्याल प्लांट), कर्नाटक (विजयनगर प्लांट), तमिलनाडु (सेलम प्लांट), महाराष्ट्र (डोलवी प्लांट), पश्चिम बंगाल (सालबोनी प्लांट), और ओडिशा (जाजपुर प्लांट और बहुलांश स्वामित्व वाली शिवा सीमेंट क्लिंकर यूनिट) में स्थित हैं।

First Published - August 4, 2025 | 10:29 AM IST

संबंधित पोस्ट