facebookmetapixel
सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ा

Afcons Infrastructure IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला ₹5,430 करोड़ का आईपीओ; दांव लगाएं या नहीं? जानें ब्रोकरेज की राय

Afcons Infrastructure IPO: तीन दिन तक चलने वाली यह बिडिंग प्रोसेस 29 अक्टूबर को खत्म होगी। इस पब्लिक ऑफर के जरिए कंपनी लगभग ₹5,430 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है।

Last Updated- October 25, 2024 | 12:22 PM IST
Afcons Infrastructure IPO:
Representative Image

Afcons Infrastructure IPO: मुंबई स्थित अफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज, 25 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है। तीन दिन तक चलने वाली यह बिडिंग प्रोसेस 29 अक्टूबर को खत्म होगी। इस पब्लिक ऑफर के जरिए कंपनी लगभग ₹5,430 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है।

शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप की कंपनी ने इश्यू खुलने से पहले एंकर निवेशकों से ₹1,621 करोड़ जुटाए हैं। इन निवेशकों में GIC, HDFC म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल MF, ब्लैकरॉक, फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स, गोल्डमैन सैक्स, HSBC ग्रुप, नोमुरा AM आदि शामिल हैं।

Afcons Infrastructure IPO: प्राइस बैंड

अफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर का पब्लिक इश्यू ₹440 – ₹463 की प्राइस बैंड में उपलब्ध है, और इसमें 32 शेयरों का लॉट साइज है। यानी, निवेशक कम से कम 32 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। खुदरा निवेशकों के लिए IPO में बोली लगाने के लिए कम से कम ₹14,816 की जरूरत होगी।

sNII के लिए मिनिमम लॉट साइज 14 लॉट यानी 448 शेयर है, जो कुल ₹2,07,424 के बराबर है, जबकि bNII के लिए यह 68 लॉट यानी 2,176 शेयर है, जिसका कुल निवेश ₹10,07,488 होगा।

Afcons Infra IPO: GMP से संकेत

Afcons Infrastructure IPO का आखिरी GMP ₹42 है, जो 25 अक्टूबर 2024 को सुबह 11:00 बजे अपडेट हुआ। IPO का प्राइस बैंड ₹463 है, और आज के GMP के अनुसार, Afcons Infrastructure का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹505 हो सकता है। इस हिसाब से प्रति शेयर लगभग 9.07% का फायदा या नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें: गोदावरी बायोरिफाइनरीज का IPO दूसरे दिन 54% सब्सक्राइब, खुदरा निवेशकों से 96% बोली

Afcons Infrastructure IPO का शेयर अलॉटमेंट:

अफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ में शेयरों का आवंटन सबसे संभावित तारीख 30 अक्टूबर 2024 मानी जा रही है।

Afcons Infrastructure IPO रजिस्ट्रार:

लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को इस पब्लिक इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

Afcons Infrastructure IPO लीड मैनेजर्स:

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, डैम कैपिटल एडवाइजर्स, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को इस बुक-बिल्ड ऑफर का लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।
क्या आपको Afcons Infrastructure IPO में निवेश करना चाहिए?

Marwadi Financial Services – Subscribe

Marwadi Financial Services के अनुसार, TTM-जून 2024 EPS ₹12.25 के आधार पर कंपनी का अनुमानित P/E रेशियो 38x होगा, और इसका मार्केट कैप ₹17,026.18 करोड़ के करीब हो सकता है। दूसरी तरफ, इसके प्रतिद्वंदी Larsen & Toubro, KEC International, Kalpataru Projects International और Dilip Buildcon का P/E रेशियो क्रमशः 37x, 67x, 43x और 42x है।

यह भी पढ़ें: Swiggy IPO के लिए घटाएगी वैल्यूएशन टारगेट, शेयर बाजार में भारी हलचल के बीच बदल रहा प्लान

एनालिस्ट्स ने कहा, “हम इस IPO को ‘Subscribe’ की सलाह देते हैं क्योंकि कंपनी का ऑर्डर बुक विभिन्न क्षेत्रों, क्लाइंट्स और बिज़नेस में फैला हुआ है, और इसके ग्लोबल क्लाइंट्स के साथ लंबे समय से संबंध हैं। साथ ही, यह अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले सही कीमत पर उपलब्ध है।”

KR Choksey – Subscribe

ब्रोकरेज फर्म KR Choksey ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में Afcons Infrastructure के IPO को ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी है। फर्म ने कहा है कि कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में लगातार विकास करने की अच्छी स्थिति में है और उसे जटिल इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स का काफी अनुभव है।

KR Choksey के अनुसार, कंपनी की मजबूत आर्थिक स्थिति और विकास की रणनीतियों से इसका मूल्यांकन बेहतर हो सकता है। यह IPO 36x के P/E मल्टीपल पर निर्धारित है। Afcons Infrastructure की संभावित ग्रोथ, अच्छी वित्तीय स्थिति और मार्केट को बढ़ाने की रणनीतियों को देखते हुए, KR Choksey ने इसे ‘सब्सक्राइब’ करने की सिफारिश की है।

First Published - October 25, 2024 | 11:16 AM IST

संबंधित पोस्ट