facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Aeroflex IPO Today: होज बनाने वाली कंपनी का आईपीओ खुला, निवेशकों से मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपये से लेकर 108 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय की है।

Last Updated- August 22, 2023 | 12:52 PM IST
Quality Power IPO

Aeroflex IPO Today: आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Aeroflex Industries Ltd) का आईपीओ आज यानी मंगलवार को खुल गया है।  कंपनी का 351 करोड़ रुपये आईपीओ निवेशकों के लिए 24 अगस्त तक खुला रहेगा।

कंपनी ने एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपये से लेकर 108 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय की है। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य 351 करोड़ रुपये जुटाने का है।

OFS के तहत भी होगी शेयरों की बिक्री

ऐरोफ्लेक्स (Aeroflex) के आईपीओ के फ्रेश इश्यू के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री होगी। बता दें कि कंपनी के इश्यू को एंकर निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

यह भी पढ़ें : Concord Biotech: आगाज पर 27 फीसदी चढ़ा झुनझुनवाला फैमिली समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक का शेयर

जानें Aeroflex Industries IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

आज सुबह 11:42 बजे तक, आईपीओ को 1.74 गुना सब्सक्राइब किया गया है जबकि इसके खुदरा हिस्से को 2.33 गुना सब्सक्राइब किया गया है। बुक बिल्ड इश्यू के एनआईआई (NII) हिस्से को 2.70 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

ग्रे मार्केट में भी दिखा मजबूत

ग्रे मार्केट में ऐरोफ्लेक्स के शेयर और मजबूत हुए हैं। एक दिन पहले यह अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 58 रुपये यानी करीब 54 फीसदी जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर था लेकिन आज सुबह यह 68 रुपये यानी करीब 63 फीसदी की जीएमपी पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : SBI Bank के चेयरमैन दिनेश खारा को मिल सकता है 10 महीने का विस्तार

Aeroflex Industries IPO की डिटेल्स

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज आईपीओ प्राइस:

कंपनी ने एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज आईपीओ का मूल्य दायरा 102 रुपये से 108 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज आईपीओ डेट:

यह इश्यू आज खुल गया है और यह 24 अगस्त 2023 तक खुला रहेगा।

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज आईपीओ का साइज:

कंपनी इस सार्वजनिक निर्गम के जरिए 351 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें से 162 करोड़ रुपये नए निर्गम से है, जबकि बकया 189 करोड़ रुपये ओएफएस के लिए आरक्षित है।

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज आईपीओ का लॉट साइज:

इस इश्यू में 102-108 रुपये के प्राइस बैंड और 130 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे यानी कि रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,040 रुपये लगाने होंगे।  वहीं, इस इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज आईपीओ आवंटन तिथि:

आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 29 अगस्त को हो सकता है । इसके बाद शेयरों की मार्केट में 1 सितंबर को एंट्री होगी।

जानें Aeroflex Industries के बारे में:

ऐरोफ्लेक्स (पूर्व नाम सुयोग इंटरमीडिएट्स) ब्रेडेड होज, अनब्रेडेड होज, सोलर होज, गैस होज, वैक्यूम होज, जैकेटेड होज एसेंबली, एग्जॉस्ट कनेक्टर्स, एग्जॉस्ट गैस रीसर्कुलेशन ट्यूब्स, एक्सपैंशन बेलोज, ब्रेडिंग, इंटरलॉक होज, होज असेंबली, लेंसिंग होज असेंबली, कंपेंसेटर्स और एंड फिटिंग्स बनाती है। कंपनी का प्लांट नवी मुंबई के तलोजा में स्थित है।

यह भी पढ़ें : Bond yields: बॉन्ड प्रतिफल पर दबाव बने रहने के आसार

First Published - August 22, 2023 | 12:52 PM IST

संबंधित पोस्ट