Aeroflex IPO Today: आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Aeroflex Industries Ltd) का आईपीओ आज यानी मंगलवार को खुल गया है। कंपनी का 351 करोड़ रुपये आईपीओ निवेशकों के लिए 24 अगस्त तक खुला रहेगा।
कंपनी ने एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपये से लेकर 108 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय की है। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य 351 करोड़ रुपये जुटाने का है।
ऐरोफ्लेक्स (Aeroflex) के आईपीओ के फ्रेश इश्यू के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री होगी। बता दें कि कंपनी के इश्यू को एंकर निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
यह भी पढ़ें : Concord Biotech: आगाज पर 27 फीसदी चढ़ा झुनझुनवाला फैमिली समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक का शेयर
आज सुबह 11:42 बजे तक, आईपीओ को 1.74 गुना सब्सक्राइब किया गया है जबकि इसके खुदरा हिस्से को 2.33 गुना सब्सक्राइब किया गया है। बुक बिल्ड इश्यू के एनआईआई (NII) हिस्से को 2.70 गुना सब्सक्राइब किया गया है।
ग्रे मार्केट में ऐरोफ्लेक्स के शेयर और मजबूत हुए हैं। एक दिन पहले यह अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 58 रुपये यानी करीब 54 फीसदी जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर था लेकिन आज सुबह यह 68 रुपये यानी करीब 63 फीसदी की जीएमपी पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें : SBI Bank के चेयरमैन दिनेश खारा को मिल सकता है 10 महीने का विस्तार
कंपनी ने एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज आईपीओ का मूल्य दायरा 102 रुपये से 108 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।
यह इश्यू आज खुल गया है और यह 24 अगस्त 2023 तक खुला रहेगा।
कंपनी इस सार्वजनिक निर्गम के जरिए 351 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें से 162 करोड़ रुपये नए निर्गम से है, जबकि बकया 189 करोड़ रुपये ओएफएस के लिए आरक्षित है।
इस इश्यू में 102-108 रुपये के प्राइस बैंड और 130 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे यानी कि रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,040 रुपये लगाने होंगे। वहीं, इस इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।
आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 29 अगस्त को हो सकता है । इसके बाद शेयरों की मार्केट में 1 सितंबर को एंट्री होगी।
ऐरोफ्लेक्स (पूर्व नाम सुयोग इंटरमीडिएट्स) ब्रेडेड होज, अनब्रेडेड होज, सोलर होज, गैस होज, वैक्यूम होज, जैकेटेड होज एसेंबली, एग्जॉस्ट कनेक्टर्स, एग्जॉस्ट गैस रीसर्कुलेशन ट्यूब्स, एक्सपैंशन बेलोज, ब्रेडिंग, इंटरलॉक होज, होज असेंबली, लेंसिंग होज असेंबली, कंपेंसेटर्स और एंड फिटिंग्स बनाती है। कंपनी का प्लांट नवी मुंबई के तलोजा में स्थित है।
यह भी पढ़ें : Bond yields: बॉन्ड प्रतिफल पर दबाव बने रहने के आसार