facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Concord Biotech: आगाज पर 27 फीसदी चढ़ा झुनझुनवाला फैमिली समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक का शेयर

झुनझुनवाला की निवेश इकाई रेयर एंटरप्राइजेज के पास Concord Biotech की 24.1 फीसदी हिस्सेदारी है

Last Updated- August 18, 2023 | 10:54 PM IST
Concord Biotech gains 27% on debut
Illustration: Ajay Mohanty

झुनझुनवाला फैमिली समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक का शेयर शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध‍ हुआ और 33 फीसदी तक चढ़ गया। इस शेयर ने बीएसई पर 987 रुपये के उच्चस्तर और 900 रुपये के निचले स्तर को छुआ। अंत में यह 201 रुपये यानी 27 फीसदी की बढ़त के साथ 942 रुपये पर बंद हुआ।

शेयर की मजबूत सूचीबद्धता से पहले गुजरात की थोक दवा निर्माता कंपनी के शेयरों की उसके 1,551 करोड़ रुपये के आईपीओ में भारी मांग रही। इस आईपीओ को करीब 25 गुना आवेदन मिले थे।

कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ पूरी तरह से हेलिक्स इन्वेस्टमेंट की तरफ से लाया ओएफएस है। झुनझुनवाला की निवेश इकाई रेयर एंटरप्राइजेज के पास इस कंपनी की 24.1 फीसदी हिस्सेदारी है।

आईपीओ कीमत और वित्त वर्ष 2023 के वित्तीय आंकड़ों के आधार पर कॉनकॉर्ड का मूल्यांकन 32 गुने पीई, 22.5 गुना ईवी/एबिटा और 9.1 गुना ईवी/बिक्री पर है। विश्लेषकों ने कहा कि कंपनी की मुख्य ताकत में एपीआई में वैश्विक नेतृत्व, कॉम्पलेक्स फर्मेंटेशन वैल्यू चेन में ठोस मौजूदगी और मजबूत आरऐंडडी क्षमता शामिल है।

First Published - August 18, 2023 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट