झुनझुनवाला फैमिली समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक का शेयर शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुआ और 33 फीसदी तक चढ़ गया। इस शेयर ने बीएसई पर 987 रुपये के उच्चस्तर और 900 रुपये के निचले स्तर को छुआ। अंत में यह 201 रुपये यानी 27 फीसदी की बढ़त के साथ 942 रुपये पर बंद हुआ।
शेयर की मजबूत सूचीबद्धता से पहले गुजरात की थोक दवा निर्माता कंपनी के शेयरों की उसके 1,551 करोड़ रुपये के आईपीओ में भारी मांग रही। इस आईपीओ को करीब 25 गुना आवेदन मिले थे।
कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ पूरी तरह से हेलिक्स इन्वेस्टमेंट की तरफ से लाया ओएफएस है। झुनझुनवाला की निवेश इकाई रेयर एंटरप्राइजेज के पास इस कंपनी की 24.1 फीसदी हिस्सेदारी है।
आईपीओ कीमत और वित्त वर्ष 2023 के वित्तीय आंकड़ों के आधार पर कॉनकॉर्ड का मूल्यांकन 32 गुने पीई, 22.5 गुना ईवी/एबिटा और 9.1 गुना ईवी/बिक्री पर है। विश्लेषकों ने कहा कि कंपनी की मुख्य ताकत में एपीआई में वैश्विक नेतृत्व, कॉम्पलेक्स फर्मेंटेशन वैल्यू चेन में ठोस मौजूदगी और मजबूत आरऐंडडी क्षमता शामिल है।