स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन (SBI Chairman) दिनेश खारा को अगस्त 2024 तक विस्तार मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि उनका कार्यकाल लगभग एक साल के लिए बढ़ा दिया जायेगा। एसबीआई चेयरमैन के रूप में उनका वर्तमान कार्यकाल अक्टूबर 2023 में समाप्त हो रहा है।
मौजूदा नियमों के तहत एसबीआई के चेयरमैन को 63 साल तक का कार्यकाल दिया जाता है, लेकिन खारा अगले अगस्त में इस उम्र तक पहुंच जाएंगे। हालांकि, ऐसे भी कई उदाहरण रहे है, जहां पब्लिक सेक्टर बैंक के प्रमुखों को रिटायरमेंट की आयु से कई महीने दूर होने के बावजूद कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया।
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, मेनेजिंग डायरेक्टर के रूप में अश्विनी कुमार तिवारी का कार्यकाल जनवरी, 2024 में समाप्त होने वाला है और भी नौकरी पर दो साल और मिलने की संभावना है।
खारा और तिवारी के विस्तार से एसबीआई की उत्तराधिकार योजना भी प्रभावित हो सकती है। वर्तमान एमडी सी एस सेट्टी को अपने वर्तमान बॉस के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था।
वहीं, आलोक कुमार चौधरी देश के सबसे बड़े ऋणदाता के बोर्ड में तीसरे एमडी हैं और आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में स्वामीनाथन जे की नियुक्ति के बाद एक एमडी पद खाली हो गया है।
Also Read: बैंक ऑफ बड़ौदा का लोन उतारेंगे Sunny Deol, बकाया राशि चुकाने की पेशकश की
दूसरी तरफ, सरकारी बैंकों, बीमा कंपनियों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के चयन के लिए जिम्मेदार एजेंसी वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो एसबीआई और एलआईसी प्रमुखों के लिए रिटायरमेंट की आयु बढ़ाकर 65 वर्ष करने के प्रस्ताव पर चर्चा कर रही है।
खारा को तीन साल का कार्यकाल दिया गया था और उन्होंने महामारी के बीच फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में सबसे अधिक मांग वाली नौकरियों में से एक ली और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। एसबीआई बैंक ने 30 जून को समाप्त हुई पिछली तिमाही के दौरान 16,884 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इसमें सालाना आधार पर 178 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
वहीं, हाल के वर्षों में ओपी भट्ट और अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल चार साल से ज्यादा समय तक चला, जबकि खारा से पहले रजनीश कुमार का एसबीआई चेयरमैन के रूप में कार्यकाल तीन साल तक रहा था।
Also Read: देश भर में 2026 तक 2000 शाखाएं खोलेगा Punjab And Sind Bank, ATM की संख्या भी बढ़ाएगा