बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिल्म अभिनेता सनी देओल की जुहू स्थित संपत्ति की नीलामी का नोटिस वापस ले लिया है। सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता ने कहा कि अभिनेता ने बकाया राशि चुकाने के लिए बैंक से संपर्क किया है।
बैंक ने रविवार को ई-नीलामी के माध्यम से 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए नोटिस जारी किया था। 25 सितंबर को नीलामी की तिथि तय की गई थी।
फिल्म अभिनेता सनी देओल का सनी विला मुंबई के जूहू में गांधीग्राम रोड पर 599.44 वर्गमीटर में फैला है। देओल पंजाब के गुरुदासपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं।
सोमवार को नोटिस वापस लेने के तकनीकी कारणों के बारे में बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रवक्ता ने विस्तार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले कुल बकाया कितनी राशि वसूली जानी है यह स्पष्ट नहीं था। बिक्री नोटिस सिक्योरिटी इंटरेस्ट (इन्फोर्समेंट) रूल्स 2002 के नियम 8(6) के तहत संपत्ति पर सांकेतिक कब्जा पर आधारित था।
बैंक ने विला के कब्जे के लिए 1 अगस्त को मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट को आवेदन दिया था, जिसकी अनुमति अब तक नहीं मिली है। उधारकर्ता ने बताया है कि चूंकि वह संपत्ति फिलहाल इस्तेमाल में है इसलिए बिक्री की कार्रवाई कब्जा लेने के बाद सरफेसी कानून के प्रावधानों के तहत शुरू की जाएगी।
बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि कर्जदार ने बकाया चुकाने के लिए बैंक से संपर्क किया है। साथ ही सनी देओल के मैनेजर ने भी बकाया चुकाने के लिए उठाए गए कदम की पुष्टि की।
नीलामी नोटिस के अनुसार ऋण की गारंटी सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड और अभिनेता धर्मेंद्र सिंह देओल ने दी थी। बैंक ने नोटिस में कहा था कि नीलामी को रोकने के लिए उधारकर्ता और गारंटर के पास किसी भी संपत्ति की बिक्री से पहले बैंक के साथ बकाया राशि का निपटान करने का विकल्प है।
बैंक ने प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अन्य मामलों में भी अपनाई जाने वाली सामान्य प्रथा के तहत बिक्री नोटिस वापस ले लिया गया है।