facebookmetapixel
Stock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली

बैंक ऑफ बड़ौदा का लोन उतारेंगे Sunny Deol, बकाया राशि चुकाने की पेशकश की

बैंक की ओर से रविवार को जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया कि बैंक मुंबई के टोनी जुहू इलाके में गांधीग्राम रोड पर स्थित सनी विला की संपत्ति कुर्क की है।

Last Updated- August 21, 2023 | 10:50 PM IST
bob, Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिल्म अभिनेता सनी देओल की जुहू स्थित संपत्ति की नीलामी का नोटिस वापस ले लिया है। सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता ने कहा कि अभिनेता ने बकाया राशि चुकाने के लिए बैंक से संपर्क किया है।

बैंक ने रविवार को ई-नीलामी के माध्यम से 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए नोटिस जारी किया था। 25 सितंबर को नीलामी की तिथि तय की गई थी।

फिल्म अभिनेता सनी देओल का सनी विला मुंबई के जूहू में गांधीग्राम रोड पर 599.44 वर्गमीटर में फैला है। देओल पंजाब के गुरुदासपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं।

सोमवार को नोटिस वापस लेने के तकनीकी कारणों के बारे में बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रवक्ता ने विस्तार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले कुल बकाया कितनी राशि वसूली जानी है यह स्पष्ट नहीं था। बिक्री नोटिस सिक्योरिटी इंटरेस्ट (इन्फोर्समेंट) रूल्स 2002 के नियम 8(6) के तहत संपत्ति पर सांकेतिक कब्जा पर आधारित था।

बैंक ने विला के कब्जे के लिए 1 अगस्त को मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट को आवेदन दिया था, जिसकी अनुमति अब तक नहीं मिली है। उधारकर्ता ने बताया है कि चूंकि वह संपत्ति फिलहाल इस्तेमाल में है इसलिए बिक्री की कार्रवाई कब्जा लेने के बाद सरफेसी कानून के प्रावधानों के तहत शुरू की जाएगी।

बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि कर्जदार ने बकाया चुकाने के लिए बैंक से संपर्क किया है। साथ ही सनी देओल के मैनेजर ने भी बकाया चुकाने के लिए उठाए गए कदम की पुष्टि की।

नीलामी नोटिस के अनुसार ऋण की गारंटी सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड और अभिनेता धर्मेंद्र सिंह देओल ने दी थी। बैंक ने नोटिस में कहा था कि नीलामी को रोकने के लिए उधारकर्ता और गारंटर के पास किसी भी संपत्ति की बिक्री से पहले बैंक के साथ बकाया राशि का निपटान करने का विकल्प है।

बैंक ने प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अन्य मामलों में भी अपनाई जाने वाली सामान्य प्रथा के तहत बिक्री नोटिस वापस ले लिया गया है।

First Published - August 21, 2023 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट