facebookmetapixel
Budget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़के

बैंक ऑफ बड़ौदा का लोन उतारेंगे Sunny Deol, बकाया राशि चुकाने की पेशकश की

बैंक की ओर से रविवार को जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया कि बैंक मुंबई के टोनी जुहू इलाके में गांधीग्राम रोड पर स्थित सनी विला की संपत्ति कुर्क की है।

Last Updated- August 21, 2023 | 10:50 PM IST
bob, Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिल्म अभिनेता सनी देओल की जुहू स्थित संपत्ति की नीलामी का नोटिस वापस ले लिया है। सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता ने कहा कि अभिनेता ने बकाया राशि चुकाने के लिए बैंक से संपर्क किया है।

बैंक ने रविवार को ई-नीलामी के माध्यम से 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए नोटिस जारी किया था। 25 सितंबर को नीलामी की तिथि तय की गई थी।

फिल्म अभिनेता सनी देओल का सनी विला मुंबई के जूहू में गांधीग्राम रोड पर 599.44 वर्गमीटर में फैला है। देओल पंजाब के गुरुदासपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं।

सोमवार को नोटिस वापस लेने के तकनीकी कारणों के बारे में बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रवक्ता ने विस्तार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले कुल बकाया कितनी राशि वसूली जानी है यह स्पष्ट नहीं था। बिक्री नोटिस सिक्योरिटी इंटरेस्ट (इन्फोर्समेंट) रूल्स 2002 के नियम 8(6) के तहत संपत्ति पर सांकेतिक कब्जा पर आधारित था।

बैंक ने विला के कब्जे के लिए 1 अगस्त को मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट को आवेदन दिया था, जिसकी अनुमति अब तक नहीं मिली है। उधारकर्ता ने बताया है कि चूंकि वह संपत्ति फिलहाल इस्तेमाल में है इसलिए बिक्री की कार्रवाई कब्जा लेने के बाद सरफेसी कानून के प्रावधानों के तहत शुरू की जाएगी।

बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि कर्जदार ने बकाया चुकाने के लिए बैंक से संपर्क किया है। साथ ही सनी देओल के मैनेजर ने भी बकाया चुकाने के लिए उठाए गए कदम की पुष्टि की।

नीलामी नोटिस के अनुसार ऋण की गारंटी सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड और अभिनेता धर्मेंद्र सिंह देओल ने दी थी। बैंक ने नोटिस में कहा था कि नीलामी को रोकने के लिए उधारकर्ता और गारंटर के पास किसी भी संपत्ति की बिक्री से पहले बैंक के साथ बकाया राशि का निपटान करने का विकल्प है।

बैंक ने प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अन्य मामलों में भी अपनाई जाने वाली सामान्य प्रथा के तहत बिक्री नोटिस वापस ले लिया गया है।

First Published - August 21, 2023 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट