facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

अगले हफ्ते सुस्त है IPO का बाजार, मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई आईपीओ नहीं, SME में आ रहे 3 IPO

SME सेगमेंट में भी केवल 3 IPO ही खुल रहे है। हालांकि बाजार में लिस्टिंग 6 कंपनियां करने वाली हैं। इ

Last Updated- April 07, 2024 | 8:50 AM IST
GNG Electronics IPO

आईपीओ का बाजार इस साल भी अच्छा रहा है। कई कंपनी के आईपीओ इस साल अब तक बाजार में एंट्री कर चुके हैं। हालांकि अगले हफ्ते यानी कल 8 अप्रैल से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में रौनक कम रहेगी। क्योंकि इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट का कोई नया IPO नहीं खुल रहा है।

वहीं SME सेगमेंट में भी केवल 3 IPO ही खुल रहे है। हालांकि बाजार में लिस्टिंग 6 कंपनियां करने वाली हैं। इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट की एक कंपनी Bharti Hexacom है और बाकी कंपनियां SME सेगमेंट की हैं। आइए

SME सेगमेंट के IPO

Teerth Gopicon IPO: इस आईपीओ का साइज 44 करोड़ रुपये का है और ये हफ्ते के पहले दिन ही यानी 8 अप्रैल को खुलेगा। लॉट साइज 1200 शेयरों का है। इसमें निवेश करने के लिए 10 अप्रैल तक का समय है।
वहीं अगर प्राइस बैंड की बात करें तो 111 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

DCG Cables & Wires IPO: ये आईपीओ भी 8 अप्रैल को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 10 अप्रैल इसमें बोली लगाने की आखिरी डेट है। प्राइस बैंड 100 रुपये प्रति शेयर है। वहीं कंपनी इस आईपीओ से 49.99 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी के शेयर NSE SME पर 16 अप्रैल को लिस्ट हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- RBI गवर्नर ने खुदरा निवेशकों के लिए किया App बनाने का ऐलान, जानें क्या है इस ऐप में खास?

Greenhitech Ventures IPO: करीब 6.30 करोड़ का ये आईपीओ 12 अप्रैल को खुलेगा। प्राइस बैंड 50 रुपये प्रति शेयर है वहीं लॉट साइज 3000 शेयरों का है। इस IPO में 16 अप्रैल तक बोली लगा सकते हैं।

कंपनियों की होगी लिस्टिंग

Bharti Hexacom IPO: BSE और NSE पर 12 अप्रैल को लिस्टिंग होगी ।
Yash Optics & Lens Limited IPO: NSE SME पर 8 अप्रैल को लिस्टिंग होगी।
K2 Infragen Limited IPO: NSE SME पर 8 अप्रैल को लिस्टिंग होगी।
Jay Kailash Namkeen Limited IPO: BSE SME पर 8 अप्रैल को लिस्टिंग हो सकती है।
Creative Graphics Solutions India Limited IPO: NSE SME पर 9 अप्रैल को लिस्टिंग होगी।
Aluwind Architectural Limited IPO: NSE SME पर 9 अप्रैल को लिस्टिंग होगी।

 

First Published - April 7, 2024 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट