facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

RBI गवर्नर ने खुदरा निवेशकों के लिए किया App बनाने का ऐलान, जानें क्या है इस ऐप में खास?

गवर्नर दास ने कहा कि ये ऐप खुदरा निवेशकों और आम आदमी को रिटेल डायरेक्‍ट स्‍कीम में सीधे पैसे लगाने का मौका देगा।

Last Updated- April 06, 2024 | 8:58 AM IST
RBI MPC Meet

5 अप्रैल को हुई मौद्रिक नीति समिति बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रीपो रेट में कोई कटौती नहीं की। हालांकि गवर्नर डॉ. शक्तिकांत दास ने एक ऐप को बनाने को लेकर ऐलान जरूर किया जो कि अब चर्चा में है। गवर्नर शक्तिकांत दास खुदरा निवेशकों के लिए एक ऐप बनाने की बात कही। ये ऐप सरकारी बॉन्‍ड और सिक्‍योरिटीज में पैसे लगाने के लिए खुदरा निवेशकों और आम आदमी की राह आसान करेगी। बताया जा रहा है कि निवेशकों के लिए यह ऐप काफी सरल और सुरक्षित रहेगी।

ये ऐप है रिटेल डायरेक्‍ट स्‍कीम ऐप (Retail Direct Scheme App), गवर्नर दास ने कहा कि ये ऐप खुदरा निवेशकों और आम आदमी को रिटेल डायरेक्‍ट स्‍कीम में सीधे पैसे लगाने का मौका देगा। इस ऐप के जरिए सरकारी प्रतिभूतियों में खुदरा निवेशकों की हिस्‍सेदारी बढ़ाने में आसानी होगी, और इसी के साथ आम आदमी के लिए सरकारी बॉन्‍ड में निवेश करना आसान हो जाएगा। गवर्नर ने कहा, ‘यह सरल, सुलभ, सुरक्षित और सुविधाजनक होगा।’

ये भी पढ़ें- नीतिगत दर घटाने की हड़बड़ी नहीं, RBI ने FY25 के लिए GDP ग्रोथ और मुद्रास्फीति अनुमान रखा बरकरार

कैसे मदद करेगा यह ऐप

जिस तरह से बाकि के इनवेस्‍टमेंट ऐप काम करते हैं ये ऐप भी ठीक उसी तरह से बनाया जाएगा। आरबीआई का यह मोबाइल ऐप आम निवेशकों के लिए काफी काम का साबित हो सकता है। इसके जरिये निवेशक अपने पोर्टफोलियो को मॉनिटर करने के साथ मार्केट के डाटा को भी एक्सेस कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें- Byju’s ने लोन की शर्तों का किया उल्लंघन, Aakash Education के शेयरों की बिक्री रोकी गई

आरबीआई का कहना है कि रिटेल डायरेक्‍ट स्‍कीम ऐप निवेशकों को यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस उपलब्‍ध कराएगा।

अभी कैसे होता है निवेश
वर्तमान में किसी निवेशक को अगर केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों, ट्रेजरी बिल्‍स, राज्‍य सरकार की प्रतिभूतियों, सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड और फ्लोटिंग रेट सेविंग जैसे सरकारी विकल्‍पों में निवेश करना हो तो वो सीधे रिटेल डायरेक्‍ट पोर्टल के जरिये निवेश करते हैं।

First Published - April 6, 2024 | 8:58 AM IST

संबंधित पोस्ट