facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Byju’s ने लोन की शर्तों का किया उल्लंघन, Aakash Education के शेयरों की बिक्री रोकी गई

Byju's breached loan terms: सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर के नियमों के तहत नियुक्त एक मध्यस्थ ने बायजू को आकाश के 4 मिलियन शेयरों का निपटान नहीं करने का आदेश दिया है।

Last Updated- April 05, 2024 | 10:04 PM IST
Byju's auditor suggested releasing report from back date, resignation just a show: CEO Byju’s के ऑडिटर ने रिपोर्ट को पिछली तारीख से जारी करने का सुझाव दिया, इस्तीफा सिर्फ दिखावा: सीईओ

Byju’s breached loan terms: नकदी संकट (cash crunch) और कुप्रबंधन (mismanagement) के आरोपों से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजू (Byju’s) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच कंपनी को अब एक और झटका लगा है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बायजू ने 42 मिलियन डॉलर के ऋण की शर्तों का उल्लंघन किया है और एक मध्यस्थ ने उसे समूह फर्म के कुछ शेयर नहीं बेचने के लिए कहा है।

2022 तक बायजू भारत का सबसे बड़ा स्टार्टअप था

साल 2022 तक बायजू भारत का सबसे बड़ा स्टार्टअप था, तब इसका मूल्य 22 अरब डॉलर था, लेकिन ऑडिटर के बाहर निकलने, नियामक जांच और इसके निवेशकों द्वारा कुप्रबंधन के लिए इसके सीईओ बायजू रवींद्रन को बाहर करने की मांग के बीच लगातार कंपनी की मुश्किलें बढ़ती गई। वर्तमान में कंपनी का मूल्य लगभग 25 करोड़ डॉलर है। कंपनी शुरुआत से ही अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज करती रही है।

Also read: RBI MPC Meet: आरबीआई जल्द देगा UPI के जरिए कैश डिपॉजिट करने की सुविधा

Byju’s ने 42 मिलियन डॉलर के लोन की शर्तों का किया उल्लंघन

ताजा विवाद में, भारतीय अरबपति डॉ. रंजन पई के नेतृत्व वाली MEMG फैमिली ऑफिस ने मार्च में बायजू ग्रुप की कंपनी, आकाश एजुकेशन (Aakash Education) के कुछ शेयरों के पूर्व-सहमत हस्तांतरण के माध्यम से 42 मिलियन डॉलर के ऋण का भुगतान नहीं करने के लिए बायजू के खिलाफ मध्यस्थता कार्यवाही शुरू की थी।

सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर के नियमों के तहत नियुक्त एक मध्यस्थ ने बायजू को आकाश के 4 मिलियन शेयरों का निपटान नहीं करने का आदेश दिया है। ऋण समझौते के अनुसार यह पिछले साल के आधार पर यह 6 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। मध्यस्थ ने यह आदेश गुरुवार यानी 4 अप्रैल को जारी किया था।

Also read: भीषण गर्मी की आशंका के बीच सब्जियों की कीमतों पर नजर रखेगा RBI: गवर्नर दास

Byju’s विवाद सुलझाने के लिए MEMG के साथ कर रही बातचीत

आपातकालीन मध्यस्थ रितिन राय ने अपने आदेश में लिखा, “ऋण समझौते के उल्लंघन का मामला” बनाया गया है। बायजू ने रॉयटर्स की टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया। बायजू के एक करीबी सूत्र ने कहा कि यह आदेश बायजू के लिए हानिकारक नहीं है और कंपनी इस मामले को सुलझाने के लिए MEMG के साथ बातचीत कर रही है।

आदेश में कहा गया है कि मध्यस्थता कार्यवाही के दौरान, बायजू ने कहा कि वह समय पर कुछ निवेशकों से अनुमोदन प्राप्त नहीं कर सका, जो शेयरों को MEMG को हस्तांतरित करने के लिए आवश्यक थे।

बायजू हाल के महीनों में कर्मचारियों को भुगतान करने में भी असमर्थ रहा है क्योंकि यह अपने कुछ निवेशकों के साथ कानूनी विवाद के कारण हाल ही में जुटाई गई धनराशि तक नहीं पहुंच पा रहा है।

First Published - April 5, 2024 | 5:18 PM IST

संबंधित पोस्ट