facebookmetapixel
Gemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरू

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दहला पाकिस्तान! स्टॉक मार्केट क्रैश, रोकनी पड़ गई ट्रेडिंग

कई देशों ने दी ट्रैवल एडवाइजरी, भारतीय बाजारों पर पड़ा हल्का असर

Last Updated- May 08, 2025 | 3:55 PM IST
Pakistan

भारत की जवाबी कार्रवाई के एक दिन बाद, गुरुवार को पाकिस्तान का स्टॉक मार्केट बुरी तरह गिर गया और ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। कराची स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क KSE-30 इंडेक्स 7.2% गिर गया। इससे पहले बुधवार को भी ये इंडेक्स 3% नीचे आया था। KSE-100 इंडेक्स भी गुरुवार को 6.3% गिरा और ट्रेडिंग रोक दी गई। बुधवार को यह इंडेक्स पहले ही 3.13% गिर चुका था। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव माना जा रहा है।

ALSO READ: Operation Sindoor: भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकी ढेर, जारी है ऑपरेशन- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, एयर डिफेंस रडार और सैन्य ठिकानों को टारगेट किया गया। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है।

हमलों के तुरंत बाद पाकिस्तान ने भी नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी फायरिंग शुरू कर दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के भींबर गली इलाके में तोपों से गोले दागे गए। भारतीय सेना ने भी “संयमित तरीके से” जवाब देना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि वह अपने बचाव के लिए, अपने समय और तरीके से जवाब देने का अधिकार रखती है। हालांकि भारत की तरफ से भी साफ कर दिया गया है कि सेना हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

भारतीय बाजारों पर हल्का असर

जहां पाकिस्तान का बाजार धराशायी हो गया, वहीं भारतीय शेयर बाजारों पर इसका ज़्यादा असर नहीं दिखा। गुरुवार को सेंसेक्स सिर्फ 0.67% और निफ्टी 0.43% नीचे बंद हुए। पिछले एक महीने में जब से पहलगाम हमला हुआ, तब से KSE-30 में 14.2% की गिरावट आई है, जबकि भारतीय सेंसेक्स 0.7% बढ़ा है। भारत में इस तरह के तनाव पहले भी हुए हैं—चाहे वो कारगिल युद्ध हो, संसद हमला हो या पुलवामा। लेकिन हर बार भारतीय बाजारों ने ऐसे तनावों को जल्द ही पचा लिया है। गिरावट अगर आई भी है तो वह अस्थायी और सेंटिमेंटल रही है।

विदेशी सरकारों ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

बढ़ते तनाव को देखते हुए सिंगापुर, इज़राइल सहित कई देशों ने अपने नागरिकों को भारत के जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान की गैर-ज़रूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी है।

First Published - May 8, 2025 | 3:55 PM IST

संबंधित पोस्ट