facebookmetapixel
NRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमीRBI ने नवंबर में क्यों घटाई डॉलर बिकवाली? जानिए रुपये पर क्या पड़ा असरअदाणी समूह 66 अरब डॉलर का निवेश करेगा, इंफ्रास्ट्रक्चर में नए दौर की शुरुआतअरावली में खनन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ समितिएआई के विकास में अमेरिका चीन के समान समूह में भारत: अश्विनी वैष्णवविकसित देशों का भारी कर्ज भारत के लिए बन सकता है खतरा: अश्विनी वैष्णव

Stock Market: भारत-पाक तनाव से बाजार टूटा, निवेशकों ने मुनाफा निकाला

शुक्रवार को सेंसेक्स 589 अंक और निफ्टी 207 अंक गिरा, हफ्ते में फिर भी बाजार थोड़ा ऊपर रहा

Last Updated- April 25, 2025 | 11:02 PM IST
Stock Market

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण निवेशकों ने मुनाफावसूली की। इससे बेंचमार्क सूचकांकों में शुक्रवार को गिरावट आई और साप्ताहिक बढ़त कम हो गई। सेंसेक्स 589 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 79,213 पर बंद हुआ। 50 शेयरों वाला निफ्टी सूचकांक 207 अंक यानी 0.9 फीसदी की नरमी के साथ 24,039 पर टिका। घरेलू सूचकांक सप्ताह के दौरान 0.8 फीसदी की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने से भी शुक्रवार को अधिकांश वैश्विक बाजारों में तेजी रही।

विशेषज्ञों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के आर्थिक असर को लेकर चिंता से निवेशक अपना पैसा निकाल रहे हैं। बाजार इस महीने के निचले स्तर से करीब 10 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच उसके बाद तनाव तब बढ़ गया जब आतंकवादियों ने कश्मीर में 26 नागरिकों को गोलियों से भून दिया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख (संस्थागत इक्विटीज) वरुण लोचब ने कहा, हमने हाल में काफी तेजी देखी है। भले ही कोई बुरी खबर न हो लेकिन गिरावट होनी ही थी। इस साल 10 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद थी और हमने हाल की तेजी में इसका अधिकांश हिस्सा हासिल कर लिया है। यह उतार-चढ़ाव आगे भी जारी रहेगा। इन स्तरों से ऊपर और नीचे की ओर सीमित संभावना है।

भाव अभी भी ऊंचे हैं और आय वृद्धि मजबूत नहीं है और इसी कारण तेजी की संभावना सीमित हो जाती है। हालांकि, घरेलू निवेश मजबूत रहेगा और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक भविष्य में बहुत अधिक निकासी नहीं करेंगे। साथ ही आय में भी बहुत गिरावट नहीं होने जा रही है जिससे बाजारों में तेज गिरावट की सीमित संभावना है।

आगे चलकर तिमाही के बचे हुए परिणाम, व्यापार शुल्क वार्ताएं तथा भारत और पाकिस्तान के बीच भूराजनीतिक तनाव बाजार की दिशा तय करेंगे। एफपीआई 2,952 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे जबकि देसी संस्थानों ने 3,540 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, निकट भविष्य में भी गिरावट जारी रहने का जोखिम स्पष्ट है क्योंकि निवेशक इंतजार करो और देखो का रुख अपना रहे हैं। हालांकि, बाहरी और भू-राजनीतिक अस्थिरता के दौरान भारतीय बाजार की लचीली प्रकृति को देखते हुए लगातार निवेश करने वाले निवेशकों के लिए इसमें निवेश करने का यह अच्छा समय है।

बाजार में चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात कमजोर रहा और 689 शेयर चढ़े जबकि 3,285 में गिरावट आई। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 2.5-2.5 फीसदी की गिरावट आई। निफ्टी आईटी हफ्ते का बेहतर प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स रहा। इसमें करीब 7 फीसदी का इजाफा हुआ जो 7 जून के बाद इसकी सबसे बेहतर साप्ताहिक बढ़त है। यह बढ़त कुछ अग्रणी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर आय अनुमान जताने के कारण हुई ।

First Published - April 25, 2025 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट