facebookmetapixel
दमदार क्षमता के दम पर दौड़ेगा ये मेटल शेयर, 38% अपसाइड के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगलेह हिंसा के बाद एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक गिरफ्तार, भड़काऊ बयानबाजी के लिए ठहराया जिम्मेदारयोगी सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या और नैमिषारण्य के लिए शुरू किया पैकेज टूरMarket Weekly Wrap: ट्रंप के फैसलों से बाजार में भूचाल, निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे; निफ्टी-सेंसेक्स में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावटIIT मद्रास और हीरो मोटोकॉर्प मिलकर करेंगे भविष्य की मोबिलिटी पर शोधखाली पड़ी कार से महीने के ₹30 हजार तक कमा रहे हैं लोग, जानें कैसे काम करती है कार होस्टिंगUS टैरिफ के बीच बिकवाली का अलर्ट! 5 Pharma Stocks में मिल रहे 30% तक की गिरावट के संकेतचीन ने ‘निगेटिव इमोशंस’ के खिलाफ किया युद्ध का ऐलान, इंटरनेट से हटाएगा ‘बैड वाइब्स’पीएम मोदी ने बिहार में लॉन्च की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, हर परिवार की एक महिला को मिलेंगे ₹10 हजारअमेरिकी वीजा रिजेक्ट! अफसर ने कहा– ‘पहले भारत घूमो’

बढ़ती महंगाई की अनदेखी कर एक बार फिर पलटा बाजार

Last Updated- December 07, 2022 | 9:04 AM IST

शेयर बाजार ने शुक्रवार को एक बार फिर पलटा खाया। गुरुवार की भारी गिरावट के बाद बाजार ने कुछ संभलने की कोशिश की है।


सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले रियलिटी, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग जैसे सेक्टरों में खरीदारी देखी गई जिससे गुरुवार की गिरावट की आधी भरपाई हो गई। निफ्टी 4000 अंकों से ऊपर निकल गया। रियलिटी आठ फीसदी मजबूत हो गया। महंगाई की दर 11.42 फीसदी से बढ़कर 11.63 फीसदी हो गई है लेकिन इन ताजा आंकड़ों का बाजार पर कोई असर नहीं देखा गया।

सुबह सेंसेक्स 33 अंकों की मजबूती लेकर 13,127 अंकों पर खुला लेकिन कमजोरी बढ़ने पर यह फिसलकर 13,027 पर आ गया लेकिन बाद में खरीदारी का जोर पकड़ने पर यह सुधरता गया और कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स कुल 360 अंकों की तेजी लेकर 13,454 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 90 अंकों की मजबूती लेकर 4016 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में कुल 2677 शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें से 1696 शेयर मजबूत होकर बंद हुए जबकि 898 शेयर कमजोरी लेकर बंद हुए।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो रिलायंस कम्युनिकेशन्स 12.5 फीसदी उछलकर 438 रुपए पर बंद हुआ जबकि जयप्रकाश एसोसिएट्स 10.7 फीसदी चढ़कर 153 रुपए पर रहा। इसके अलावा डीएलएफ 8.5 फीसदी चढ़कर 415 पर और बीएचईएल साढ़े सात फीसदी मजबूत होकर 1500 रुपए पर पहुंच गया। रिलायंस इंफ्रा. 7 फीसदी चढ़कर 774 पर, एल ऐंड टी 6.5 फीसदी चढ़कर 2380 पर और एचडीएफसी 6 फीसदी की मजबूती लेकर 2055 रुपए पर रहा।

इनके अलावा रैनबैक्सी, आईसीआईसीआई बैंक, अंबुजा सीमेंट्स, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनीलीवर, सत्यम, ओएनजीसी, स्टेट बैंक, हिंडाल्को, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक भी खासी मजबूती के साथ बंद हुए। लेकिन इस तेजी में भी टाटा स्टील, सिपला और टीसीएस कमजोरी लेकर बंद हुए।

टर्नओवर की बात की जाए तो सबसे ज्यादा 505 करोड़ का कारोबार रिलायंस कैपिटल में हुआ। इसके बाद रिलायंस में 447.60 करोड़, रिलायंस इंफ्रा. में 260 करोड़, रिलायंस नैचुरल में 193.50 करोड़ और रिलायंस पेट्रोलियम में 190.30 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। वॉल्यूम देखें तो सबसे ज्यादा 2.96 करोड़ शेयरों का वॉल्यूम रिलायंस नैचुरल में रहा।

First Published - July 4, 2008 | 9:27 PM IST

संबंधित पोस्ट