facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

Hyundai IPO को SEBI से मिला ग्रीन सिग्नल, 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना; बनेंगे कई रिकॉर्ड

ह्युंडै मोटर इंडिया का आईपीओ सफल होता है, तो यह भारत में सबसे बड़ा आईपीओ होगा, जो LIC की 21,000 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री को पीछे छोड़ देगा।

Last Updated- September 25, 2024 | 5:31 PM IST
Hyundai will conduct battery and electric vehicle research in IITs, investing $7 million in 5 years IITs में होगी हुंदै बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन की रिसर्च, 5 साल में 70 लाख डॉलर का निवेश

Hyundai IPO: पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी मिलने के बाद साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी ह्युंडै मोटर (Hyundai Motor) की भारतीय यूनिट ह्युंडै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) देश का अब तक का सबसे बड़ा आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

विजिबिलिटी और ब्रांड इमेज को मिलेगा बढ़ावा- Hyundai

रिपोर्ट में इस मामले से परिचित लोगों ने बताया कि ह्युंडै मोटर इंडिया को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से उसके आईपीओ को मंजूरी देने वाला ई-मेल प्राप्त हुआ है। अपने ड्राफ्ट पेपर में, ऑटोमेकर ने कहा कि उसे उम्मीद है कि इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग से कंपनी की ‘विजिबिलिटी और ब्रांड इमेज’ को बढ़ावा मिलेगा और शेयरों के लिए नकदी और एक सार्वजनिक बाजार उपलब्ध होगा।

Hyundai की IPO से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

इस साल फरवरी में, सूत्रों ने पुष्टि की थी कि ह्युंडै इस साल के अंत में आईपीओ के जरिये कम से कम तीन अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी 3.3-5.6 अरब डॉलर तक पूंजी जुटाने के लिए अपनी 15-20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। कंपनी ने जून 2024 में अपना ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था।

Hyundai IPO के सलाहकार बैंकों की चांदी, कंपनी देगी 4 करोड़ डॉलर की फीस

ह्युंडै को भारत में उसके आईपीओ पर सलाह देने वाले बैंकों की चांदी होने वाली है। रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में तीन सूत्रों के हवाले से बताया था कि जेपी मॉर्गन, सिटी बैंक और HSBC ह्युंडै इंडिया आईपीओ के प्रमुख बैंक हैं। उन्होंने कहा कि डील में शामिल अन्य बैंकों में मॉर्गन स्टेनली और कोटक बैंक भी शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि ह्युंडै इंडिया जेपी मॉर्गन, सिटीग्रुप और HSBC सहित बैंकों को आईपीओ साइज का 1.3 प्रतिशत का भुगतान करेगी।

आसान भाषा में कहे तो साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता आईपीओ पर सलाह देने वाले बैंकों को 4 करोड़ डॉलर की मोटी फीस का भुगतान करेगी। यह भारत में आईपीओ पर काम करने वाले निवेश बैंकों के लिए अब तक का दूसरा सबसे बड़ा शुल्क होगा।

Also read: PNB share price: दो दिनों में 7% गिरकर 8 महीने के निचले स्तर पर क्यों पहुंचा PNB? जानिए कारण

क्या टूट जाएगा LIC का रिकॉर्ड

देश का आईपीओ बाजार फल-फूल रहा है, इस साल अब तक लगभग 60 मैन बोर्ड  कंपनियों ने अपनी प्रारंभिक शेयर बिक्री शुरू कर दी है। इस बीच, अगर ह्युंडै मोटर इंडिया का आईपीओ सफल होता है, तो यह भारत में सबसे बड़ा आईपीओ होगा, जो LIC की 21,000 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री को पीछे छोड़ देगा।

पिछले महीने, इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनी 6,145 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री के सफल समापन के बाद शेयर बाजार में लिस्ट हुई है।

21 साल के बाद IPO लाने वाली पहली ऑटो कंपनी होगी Hyundai

ह्युंडै का आईपीओ भारतीय वाहन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि करीब 21 साल के बाद कोई ऑटो कंपनी आईपीओ लाने जा रही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी के वर्ष 2003 में शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद ह्युंडै आईपीओ लाने वाली पहली ऑटो कंपनी होगी।

ह्युंडै मोटर इंडिया ने 1996 में भारत में अपना काम-धंधा शुरू किया और वर्तमान में सभी सेगमेंट में 13 मॉडल बेचती है। कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता है। देशभर में इसके 1,366 बिक्री केंद्र और 1,549 सेवा केंद्र हैं।

First Published - September 25, 2024 | 5:31 PM IST

संबंधित पोस्ट