facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

एचयूएल-मार्जिन हुआ कम

Last Updated- December 07, 2022 | 1:46 PM IST

हिंदुस्तान यूनीलीवर के पर्सनल प्रोडक्ट डिविजन ने कंपनी को 18.6 फीसदी की बढ़त हासिल करने में मद्द कर दी। कंपनी ने पर्सनल प्रोडक्ट डिविजन में जून तिमाही में बेहतर बिक्री की।


हालांकि यह याद रखना चाहिए कि लेकिन कंपनी की प्रोडक्ट की बिक्री में यह बढ़ोतरी काफी कम रही। कंपनी की टॉपलाइन बढ़त जून की तिमाही में मात्र छ: फीसदी रही। जो पिछले नौ तिमाहियों में काफी कम है। पसर्नल प्रोडक्ट की कंपनी की कुल बिक्री में 30 फीसदी की हिस्सेदारी है।

टैक्स और इंट्रेस्ट के भुगतान के पहले कंपनी का कुल प्रॉफिट 50 फीसदी रहा। इसलिए इस कंपनी द्वारा वित्त्तीय वर्ष 2008 की दूसरी तिमाही हासिल की गई बढ़त को इसी संदर्भ में देखना चाहिए। कंपनी के सोप और डिटरजेंट सेगमेंट ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और उसकी बिक्री में 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी की इस बिक्री में प्रमुख योगदान सोप के वॉल्यूम की ज्यादा बिक्री का रहा।

जबकि 2007 में इसमें काफी कम बढ़त हुई थी। हालांकि  बिक्री में बढ़ोतरी के बावजूद इस सेगमेंट के पिबिट मार्जिन में 1.2 फीसदी की गिरावट देखी गई। इसके अलावा ऊंचे लाभ वाले पसर्नल प्रोडक्ट के मार्जिन में भी 0.7 फीसदी की गिरावट आई। इस वजह से हिंदुस्तान यूनीलीवर के आपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 1.3 फीसदी गिरकर 13.1 फीसदी पर पहुंच गया। कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी महज 10 फीसदी का सुधार हुआ  और 551.5 करोड़ पर पहुंच गया।

प्रॉफिट भी महज 13.8 फीसदी बढ़कर महज 597.5 करोड़ रहा। ऊंची लागत की वजह से कंपनी के प्रॉफिट पर असर पड़ा है। इस सेगमेंट में कड़ी प्रतियोगिता की वजह से भविष्य में कंपनी के प्रॉफिट में कमी आ सकती है। जबकि अर्थव्यवस्था में आई गिरावट का खास असर कंपनी के प्रॉफिट पर नहीं पड़ना चाहिए। लेकिन देश के कुछ हिस्सों में खराब मानसून का प्रभाव कंपनी की बिक्री पर पड़ सकता है।

कंपनी की ग्रामीण क्षेत्रों में होनें वाली बिक्री काफी महत्वपूर्ण है और नि बाजारों में आने वाली किसी भी गिरावट से कंपनी को नुकसान पहुंचेगा। 2008 की शुरुआत से यह बाजार में आउटपरफार्मर रहा है। मौजूदा बाजार मूल्य 232 रुपए पर कंपनी के स्टॉक का कारोबार वित्त्तीय वर्ष 2009 में अनुमानित आय से 25 गुना के स्तर पर हो रहा है।

First Published - July 28, 2008 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट