facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

टॉप 10 कंपनियों के बाजार मूल्य में भारी उतार-चढ़ाव, देखें कौन रहा सबसे आगे!

HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बाजार मूल्य में बढ़त हासिल की

Last Updated- October 20, 2024 | 12:49 PM IST
ICICI Bank के आ सकते हैं उजले दिन, शेयर में 19 फीसदी रिटर्न की उम्मीद Bright days may come for ICICI Bank, 19 percent return expected in shares

पिछले हफ्ते देश की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से चार ने मिलकर 81,151.31 करोड़ रुपये का बाजार मूल्य जोड़ा, जिसमें ICICI बैंक और HDFC बैंक सबसे बड़े लाभार्थी रहे। हालांकि, बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स 156.61 अंक या 0.19% गिरा था।

HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बाजार मूल्य में बढ़त हासिल की, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और LIC के बाजार मूल्य में कुल 76,622.05 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

ICICI बैंक ने 28,495.14 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका बाजार मूल्य 8,90,191.38 करोड़ रुपये हो गया। HDFC बैंक का बाजार मूल्य 23,579.11 करोड़ रुपये बढ़कर 12,82,848.30 करोड़ रुपये हो गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बाजार मूल्य 17,804.61 करोड़ रुपये बढ़कर 7,31,773.56 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि भारती एयरटेल का बाजार मूल्य 11,272.45 करोड़ रुपये बढ़कर 9,71,707.61 करोड़ रुपये हो गया।

दूसरी ओर, इंफोसिस का बाजार मूल्य 23,314.31 करोड़ रुपये घटकर 7,80,126.10 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्य 16,645.39 करोड़ रुपये घटकर 18,38,721.14 करोड़ रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्य 15,248.85 करोड़ रुपये गिरकर 6,38,066.75 करोड़ रुपये हो गया, जबकि TCS का बाजार मूल्य 10,402.01 करोड़ रुपये घटकर 14,91,321.40 करोड़ रुपये हो गया।

LIC का बाजार मूल्य 8,760.12 करोड़ रुपये घटकर 5,91,418.91 करोड़ रुपये हो गया, और ITC का बाजार मूल्य 2,251.37 करोड़ रुपये घटकर 6,08,682.29 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है, इसके बाद TCS, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, इंफोसिस, SBI, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और LIC का स्थान है। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - October 20, 2024 | 12:03 PM IST

संबंधित पोस्ट