facebookmetapixel
सेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

विजय शेखर के इस्तीफा देने के बाद Paytm के शेयरों में भारी उतार चढ़ाव, 5% के उछाल के बाद लाल निशान में फिसला

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एक्सेक्यूटिव चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने इस्तीफा दे दिया है।

Last Updated- February 27, 2024 | 9:55 AM IST
Paytm Share news Today- पेटीएम शेयर lower circuit

Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) के पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में पेटीएम के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया।

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर (One 97 Communications Share) आज सुबह 5 प्रतिशत चढ़ने के 30 मिनट बाद लाल निशान में फिसल गया।

पेटीएम के शेयर हालांकि, 3% से ज्यादा की गिरावट के साथ खुले लेकिन खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर इसमें तेजी से उछाल आया और बीएसई पर कंपनी का शेयर 4.99% की बढ़त के साथ 449.30 रुपये पर पहुंच गया। सुबह 9:45 बजे BSE पर पेटीएम का शेयर 1.41 प्रतिशत या 6.05 रुपये की गिरावट के साथ 421.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम बैंक्स के बोर्ड से दिया इस्तीफा

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एक्सेक्यूटिव चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने इस्तीफा दे दिया है। बैंक के बोर्ड का भी पुनर्गठन किया गया है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों का अनुपालन नहीं होने के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च के बाद ग्राहकों से कोई जमा या भुगतान लेने से रोक दिया है।

पेटीएम ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देवेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और पूर्व आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल की नियुक्ति के साथ अपने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है।

कंपनी ने कहा कि ये सभी हाल ही में स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल हुए हैं। कंपनी ने अलग से दी सूचना में कहा है, ‘विजय शेखर शर्मा ने भी इस बदलाव के साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।’

First Published - February 27, 2024 | 9:55 AM IST

संबंधित पोस्ट