facebookmetapixel
Sugar production: चीनी उत्पादन में तेजी, लेकिन मिलों के सामने वित्तीय संकट बरकरारDouble Bottom Alert: डबल बॉटम के बाद ये 6 शेयर कर सकते हैं पलटवार, चेक करें चार्टनवंबर में थोक महंगाई बढ़कर -0.32%, मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई घटकर 1.33% पर आईटैक्सपेयर्स ध्यान दें! एडवांस टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका, देर की तो लगेगा भारी जुर्मानाNephrocare Health IPO अलॉटमेंट फाइनल, सब्सक्रिप्शन कैसा रहा; ऐसे करें चेक स्टेटसकेंद्र ने MGNREGA का नाम बदलकर VB-RaM G करने का प्रस्ताव पेश किया, साथ ही बदल सकता है फंडिंग पैटर्नडॉलर के मुकाबले रुपया 90.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, US ट्रेड डील की अनि​श्चितता और FIIs बिकवाली ने बढ़ाया दबावGold-Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी भी चमकी; खरीदारी से पहले जान लें आज के दामWakefit Innovations IPO की बाजार में फिकी एंट्री, ₹195 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरकम सैलरी पर भी तैयार, फिर भी नौकरी नहीं, रेडिट पर दर्द भरी पोस्ट वायरल

महामारी के डर से रुपये में भारी गिरावट

Last Updated- December 14, 2022 | 10:11 PM IST

भारतीय रुपये में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज हुई क्योंकि यूरोप एक बार फिर कोरोनावायरस महामारी की गिरफ्त में आ गया और ऐसे जोखिम ने डॉलर इंडेक्स को उच्चस्तर की ओर धकेल दिया। डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 24 पैसे टूटकर 73.85 पर बंद हुआ क्योंंकि अहम मुद्राओं के मुकाबले डॉलर चढ़ा और राष्ट्रीयकृत बैंकों ने माह के आखिर के तेल आयात बिल को पूरा करने के लिए डॉलर की खरीदारी की। डॉलर इंडेक्स 0.27 फीसदी चढ़कर 93.02 पर पहुंच गया।
यह पता नहीं चल पाया कि क्या आरबीआई ने अपने भंडार को मजबूत करने के लिए डॉलर खरीदा या नहीं, लेकिन करेंसी डीलरों ने कहा कि 565 अरब डॉलर पर भंडार पर्याप्त से ज्यादा है और केंद्रीय बैंक अपना फंडार मजबूत कर चुका है। इस परिदृश्य में अगर पोर्टफोलियो प्रवाह मजबूत रहता है तो रुपया स्वाभाविक तौर पर मजबूत होगा। लेकिन कुछ समय से ऐसा नहींं हो रहा है क्योंकि निर्यातकों के लिए मजबूत रुपया जरूरी है और केंद्रीय बैंक निर्यातकों को ऐसे समय मेंं चोट नहींं पहुंचाना चाहता जब कुल निर्यात में सिकुडऩ हो।
करेंसी डीलरों ने कहा, इसके अलावा डॉलर को जोडऩे से भी बैंकिंग सिस्टम में तरलता बढ़ रही है, जो बॉन्ड प्रतिफल को नीचे रखने के लिए जरूरी है औ प्रभावी ट्रांसमिशन के लिए भी।
आईएफए ग्लोबल के प्रबंध निदेशक और सीईओ अभिषेक गोयनका ने कहा, आरबीआई रुपये को मजबूत नहीं होने दे रहा है ताकि चीन की मुद्रा में हुई हालिया बढ़ोतरी का फायदा उठाया जा सके। लेकिन चीन की मुद्रा भी सोमवार को 0.44 फीसदी कमजोर हुई। रुपया भी टूटा और डॉलर के मुकाबले उसमें 0.34 फीसदी की गिरावट आई।
गोयनका ने कहा, एशिया की अन्य मुद्रा की तरह रुपया भी नजदीकी से डॉलर का पीछा कर रहा है। अगर डॉलर मेंं अचानक कमजोरी आती है तो रुपया चढ़ेगा, लेकिन अल्पावधि में इसकी संभावना काफी कम है। उनका अनुमान है कि अगले कुछ महीने में डॉलर के मुकाबले रुपया 72.5-76 के दायरे में रहेगा।
सीआर फॉरेक्स के प्रबंध निदेशक अमित पबरी का अनुमान है कि डॉलर के मुकाबले रुपया 72.5-73.5 के दायरे में रहेगा क्योंकि डॉलर में कमजोरी बनी रह सकती है जो रुपये व अन्य उभरते देशों की मुद्राओं को चीन की मुद्रा के साथ मजबूत करेगा।

First Published - October 27, 2020 | 1:06 AM IST

संबंधित पोस्ट