facebookmetapixel
सिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहें

HDFC बैंक के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे, 1,768.35 रुपये पर बंद हुए

HDFC बैंक का शेयर बुधवार को 1,768.35 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के बंद भाव से 2.18 प्रतिशत ज्यादा है।

Last Updated- July 03, 2024 | 8:12 PM IST
HDFC Bank Share price

HDFC बैंक के शेयर की कीमत बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुई। यह तेजी इस उम्मीद के बाद आई है कि अगस्त में MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में इस प्राइवेट बैंक का भार दोगुना हो जाएगा। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की हिस्सेदारी बैंक में 55 प्रतिशत से नीचे चली जाने के बाद इस तेजी का माहौल बना। MSCI इंडेक्स इसी 55 प्रतिशत की सीमा को ध्यान में रखता है।

बैंक का शेयर बुधवार को 1,768.35 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के बंद भाव से 2.18 प्रतिशत ज्यादा है। इसके अलावा, बैंक के अमेरिकी डिपॉजिटरी रसीदों (ADR) में भी रातोंरात 4.48 प्रतिशत की तेजी आई और ये 66.97 डॉलर पर बंद हुए।

विदेशी हिस्सेदारी में कमी

बैंक के दस्तावेजों के मुताबिक, जून 2024 तक विदेशी हिस्सेदारी घटकर 54.83 प्रतिशत हो गई है, जबकि मार्च 2024 में यह 55.54 प्रतिशत थी। विदेशी हिस्सेदारी अब 55 प्रतिशत से कम है, जो MSCI में एडजस्टमेंट फैक्टर को 0.5x से 1x तक ले जाने के लिए जरूरी है। मैक्वायर रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसी वजह से अगस्त में MSCI रिबैलेंस के दौरान HDFC बैंक का भार दोगुना हो सकता है।

MSCI इंडिया में भार

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि HDFC बैंक का MSCI इंडिया में भार 3.9 प्रतिशत है और यह बढ़कर 7.8 प्रतिशत तक जा सकता है। इससे बैंक को करीब 5.2 बिलियन डॉलर का पैसिव इनफ्लो मिल सकता है। 4 जून के बाद से HDFC बैंक के शेयर की कीमत में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि इस दौरान निफ्टी बैंक इंडेक्स और निफ्टी बेंचमार्क इंडेक्स क्रमशः 13 प्रतिशत और 11 प्रतिशत ही बढ़ पाए हैं।

विश्लेषकों की राय

विश्लेषकों का मानना है कि अगस्त में MSCI इंडेक्स में HDFC बैंक के भार को रीबैलेंस करने से पहले इसके शेयर की कीमत में और तेजी आएगी। IIFL अल्टरनेटिव रिसर्च के अनुसार, इस दौरान HDFC बैंक के शेयर की कीमत में 4-6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।

First Published - July 3, 2024 | 8:12 PM IST

संबंधित पोस्ट