facebookmetapixel
Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरूYear Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसान

HDFC बैंक के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे, 1,768.35 रुपये पर बंद हुए

HDFC बैंक का शेयर बुधवार को 1,768.35 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के बंद भाव से 2.18 प्रतिशत ज्यादा है।

Last Updated- July 03, 2024 | 8:12 PM IST
HDFC Bank

HDFC बैंक के शेयर की कीमत बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुई। यह तेजी इस उम्मीद के बाद आई है कि अगस्त में MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में इस प्राइवेट बैंक का भार दोगुना हो जाएगा। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की हिस्सेदारी बैंक में 55 प्रतिशत से नीचे चली जाने के बाद इस तेजी का माहौल बना। MSCI इंडेक्स इसी 55 प्रतिशत की सीमा को ध्यान में रखता है।

बैंक का शेयर बुधवार को 1,768.35 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के बंद भाव से 2.18 प्रतिशत ज्यादा है। इसके अलावा, बैंक के अमेरिकी डिपॉजिटरी रसीदों (ADR) में भी रातोंरात 4.48 प्रतिशत की तेजी आई और ये 66.97 डॉलर पर बंद हुए।

विदेशी हिस्सेदारी में कमी

बैंक के दस्तावेजों के मुताबिक, जून 2024 तक विदेशी हिस्सेदारी घटकर 54.83 प्रतिशत हो गई है, जबकि मार्च 2024 में यह 55.54 प्रतिशत थी। विदेशी हिस्सेदारी अब 55 प्रतिशत से कम है, जो MSCI में एडजस्टमेंट फैक्टर को 0.5x से 1x तक ले जाने के लिए जरूरी है। मैक्वायर रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसी वजह से अगस्त में MSCI रिबैलेंस के दौरान HDFC बैंक का भार दोगुना हो सकता है।

MSCI इंडिया में भार

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि HDFC बैंक का MSCI इंडिया में भार 3.9 प्रतिशत है और यह बढ़कर 7.8 प्रतिशत तक जा सकता है। इससे बैंक को करीब 5.2 बिलियन डॉलर का पैसिव इनफ्लो मिल सकता है। 4 जून के बाद से HDFC बैंक के शेयर की कीमत में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि इस दौरान निफ्टी बैंक इंडेक्स और निफ्टी बेंचमार्क इंडेक्स क्रमशः 13 प्रतिशत और 11 प्रतिशत ही बढ़ पाए हैं।

विश्लेषकों की राय

विश्लेषकों का मानना है कि अगस्त में MSCI इंडेक्स में HDFC बैंक के भार को रीबैलेंस करने से पहले इसके शेयर की कीमत में और तेजी आएगी। IIFL अल्टरनेटिव रिसर्च के अनुसार, इस दौरान HDFC बैंक के शेयर की कीमत में 4-6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।

First Published - July 3, 2024 | 8:12 PM IST

संबंधित पोस्ट