Gujarat Kidney IPO listing: मल्टीस्पेशियलिटी हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी के शेयर मंगलवार (30 दिसंबर) को आईपीओ पूरा होने के बाद शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर एनएसई पर 120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस के अपर एंड 114 रुपये के मुकाबले 6 रुपये या 5.3 प्रतिशत का प्रीमियम है। वहीं, बीएसई पर गुजरात किडनी के शेयर 120.75 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस की तुलना में 6.75 रुपये या करीब 6 प्रतिशत ज्यादा है।
हालांकि, गुजरात किडनी की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों से बेहतर रही। डी-स्ट्रीट पर लिस्टिंग से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयर अनौपचारिक बाजार में करीब 115.5 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। इससे ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 1.5 रुपये प्रति शेयर, यानी इश्यू प्राइस से लगभग 1.32 फीसदी ज्यादा का संकेत मिल रहा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात किडनी IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह आईपीओ कुल मिलाकर 5.21 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ को 1.32 करोड़ शेयरों के मुकाबले 6.89 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली।
रिटेल निवेशकों की ओर से सबसे ज्यादा मांग देखने को मिली और उनका कोटा 19.04 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) सेगमेंट 5.73 गुना भरा गया, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्से को 1.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
गुजरात किडनी ने अपने आईपीओ के जरिए 250.80 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह से 2.20 करोड़ नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू था।
आईपीओ 108 से 114 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में पेश किया गया था। इसमें न्यूनतम 128 शेयरों का एक लॉट रखा गया था। यह इश्यू 22 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 के बीच निवेश के लिए खुला था।