facebookmetapixel
Netflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवा

एलएसई और एमएमसीएक्स में गुफ्तगू

Last Updated- December 10, 2022 | 10:14 PM IST

लंदन स्टॉक एक्सचेंज (एलएसई) एमसीसीएक्स-एसएक्स में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर फाइनैंशियल टेक्नोलॉजी (एफटी) से बातचीत कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि एलएसई अपने यहां हो रहे शेयरों के कारोबार की कीमतों के लिहाज से विश्व का तीसरा सबसे बडा स्टॉक एक्सचेंज है। एमसीएक्स-एसएक्स एफटी समूह द्वारा प्रवर्तित स्टॉक एक्सचेंज है जिसमें 10 अक्टूबर 2008 से कारोबार शुरू हुआ है।
फिलहाल इस स्टॉक एक्सचेंज में डेरिवेटिव कारोबार होता है और इक्विटी कारोबार शुरू करने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है। कारोबार शुरू करने की अनुमति की शर्तों के तहत एफटी समूह को पहले साल के कारोबार को पूरा करने के अंत में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री शुरू करनी पड़ेगी।
इसी के तहत एमसीएक्स कई वैश्विक निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है जिसमें एलएसई भी एक है। सेबी के दिशानिर्देशों के अनुसार विदेशी निवेशक जिसमें स्टॉक एक्सचेंज भी शामिल हैं, भारतीय शेयर बाजार में 5 फीसदी तक का निवेश कर सकते हैं। हालांकि एफटी और एलएसई के बीच हो रही बातचीत का ज्यादा ब्योरा नहीं मिल पाया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि लंदन एक्सचेंज ने 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की बात कही है।
जब इस बारे में एलएसई के प्रवक्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने बातचीत के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया लेकिन साथ ही यह कहा कि भारतीय बाजार में निवेश और कारोबार को लेकर हम काफी गंभीर हैं और हमें इस बात का पूरा भरोसा है कि भारत हमारी नजर में अंतरराष्ट्रीय कारोबार का एक प्रमुख हिस्सा बना रहेगा।
गौरतलब है एलएसई पर नैसडेक की ओर से अधिग्रहण का खतरा मंडरा रहा था लेकिन अब इससे पूरी तरह से उबरने के बाद एलएसई लंदन से बाहर अपनी उपस्थिति को बढाने पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित किए हुए है। हाल में ही इसने इटली के अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज बोरसा इटालियाना का अधिग्रहण किया है।
हालांकि एलएसई के साथ चल रही बातचीत के बारे में एफटी के प्रवक्ता ने भी कुछ कहने से मना कर दिया लेकिन हाल में ही एक साक्षात्कार के दौरान एमसीएक्स-एसएक्स के उपाध्यक्ष जिग्नेश शाह ने कहा था कि एमसीएक्स-एसएक्स इंडिया मॉडल पर आधारित है जिसमें बेहतरीन वैश्विक इक्विटी साझेदार शामिल हैं।
सूत्रों का कहना है कि एमसीएक्स और एलएसई के सौदों में काफी समानताएं हैं। मुख्य इक्विटी कारोबार के अलावा एमसीएक्स-एसएक्स छोटे और मझोले उद्योगों के लिए कारोबार शुरू करने की योजना बना रही है जबकि एलएसई विश्व की सबसे सफल एसएमई कारोबार प्लेटफॉर्म-अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट मार्केट (एआईएम) का परिचालन करती है। कई भारतीय कंपनियां भी एआईएम में सूचीबध्द हैं।

First Published - March 30, 2009 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट