बाजार

250% डिविडेंड! गुजरात सरकार की कंपनी अगले मंगलवार शेयरहोल्डर्स को देगी मोटा कैश रिवॉर्ड

गुजरात सरकार की कंपनी GSFC अपने शेयरधारकों को 250% डिविडेंड के साथ मोटा इनाम देने जा रही है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 03, 2025 | 9:34 AM IST

गुजरात सरकार द्वारा प्रमोट की गई गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (GSFC) ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा इनाम घोषित किया है। कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड तय किया है, जो कि 250% का भुगतान होता है। डिविडेंड कंपनी की कमाई से दिया जाता है और यह निवेशकों के लिए उनके निवेश का इनाम माना जाता है।

रिकॉर्ड डेट और डिविडेंड पेमेंट की तारीख

कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 9 सितंबर 2025 (मंगलवार) तय की है। इसका मतलब है कि जो निवेशक इस दिन कंपनी के शेयरधारक के रूप में लिस्ट होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने बताया है कि डिविडेंड 30 सितंबर 2025 या उसके बाद भुगतान किया जाएगा, बशर्ते इसे 63वें वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों द्वारा मंजूरी मिल जाए। कंपनी की ओर से कहा गया है, “डिविडेंड उन सदस्यों को दिया जाएगा जिनके नाम रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के रजिस्टर में दर्ज होंगे।”

शेयर की हाल की कीमत

GSFC का शेयर BSE 500 का हिस्सा है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 8,541.37 करोड़ रुपये है। बुधवार को इस शेयर की कीमत 214.80 रुपये पर ट्रेड कर रही थी, जो पिछले सत्र की तुलना में 0.21% अधिक थी।

First Published : September 3, 2025 | 9:34 AM IST