facebookmetapixel
दावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?

250% डिविडेंड! गुजरात सरकार की कंपनी अगले मंगलवार शेयरहोल्डर्स को देगी मोटा कैश रिवॉर्ड

गुजरात सरकार की कंपनी GSFC अपने शेयरधारकों को 250% डिविडेंड के साथ मोटा इनाम देने जा रही है

Last Updated- September 03, 2025 | 9:34 AM IST
dividends

गुजरात सरकार द्वारा प्रमोट की गई गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (GSFC) ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा इनाम घोषित किया है। कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड तय किया है, जो कि 250% का भुगतान होता है। डिविडेंड कंपनी की कमाई से दिया जाता है और यह निवेशकों के लिए उनके निवेश का इनाम माना जाता है।

रिकॉर्ड डेट और डिविडेंड पेमेंट की तारीख

कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 9 सितंबर 2025 (मंगलवार) तय की है। इसका मतलब है कि जो निवेशक इस दिन कंपनी के शेयरधारक के रूप में लिस्ट होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने बताया है कि डिविडेंड 30 सितंबर 2025 या उसके बाद भुगतान किया जाएगा, बशर्ते इसे 63वें वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों द्वारा मंजूरी मिल जाए। कंपनी की ओर से कहा गया है, “डिविडेंड उन सदस्यों को दिया जाएगा जिनके नाम रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के रजिस्टर में दर्ज होंगे।”

शेयर की हाल की कीमत

GSFC का शेयर BSE 500 का हिस्सा है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 8,541.37 करोड़ रुपये है। बुधवार को इस शेयर की कीमत 214.80 रुपये पर ट्रेड कर रही थी, जो पिछले सत्र की तुलना में 0.21% अधिक थी।

First Published - September 3, 2025 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट