facebookmetapixel
SBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ खुले, इन्फोसिस और जेबीएम ऑटो उछले50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश

Gold Stocks Rally: सोने में जोरदार रैली से इन 2 स्टॉक्स में हुई बंपर कमाई, ₹279 से ₹2600 तक पहुंचा भाव

इजराइल-ईरान तनाव से सोने की कीमत ₹1 लाख के पार, गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों में तेजी, ज्वेलरी स्टॉक्स में दबाव।

Last Updated- June 15, 2025 | 1:50 PM IST
Gold Silver Price

इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से निवेशकों ने सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख किया है। भारत में एमसीएक्स पर अगस्त 2025 के गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट की कीमत ₹2,011 की तेजी के साथ ₹1,00,403 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई, जो दिन का सबसे ऊंचा स्तर रहा। एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने बताया, “इजराइल द्वारा ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले के बाद भू-राजनीतिक संकट गहरा गया है। इसके चलते भारतीय बाजार में सोना ₹1,500 से ₹1,900 तक उछल गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स गोल्ड $50 की तेजी के साथ $3,425 तक पहुंच गया। भारत में सोना 2% इसलिए भी चढ़ा क्योंकि रुपया डॉलर के मुकाबले 6 पैसे टूटकर ₹86.1 हो गया।”

गोल्ड फाइनेंसर कंपनियों के शेयर चढ़े

गोल्ड की कीमतें बढ़ने से उन कंपनियों को फायदा होता है जो सोने के बदले लोन देती हैं। शुक्रवार को बाजार बंद होने के साथ मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर 3.36% बढ़कर ₹279.60 पर बंद हुआ। मुथूट फाइनेंस का शेयर भी 1.87% बढ़कर ₹2,600 पर बंद हुआ। कुल मिलाकर गोल्ड फाइनेंसर स्टॉक्स में 3% तक की तेजी देखने को मिली।

क्यों चढ़ते हैं गोल्ड फाइनेंसर के शेयर?

जब सोने की कीमत बढ़ती है, तब सोने के बदले मिलने वाले लोन की वैल्यू भी बढ़ जाती है। इससे ग्राहक ज्यादा रकम उधार ले सकते हैं और कंपनी का रिस्क कम हो जाता है। अगर लोन नहीं चुकाया गया, तब गिरवी रखा सोना ज्यादा कीमत पर बेचा जा सकता है। इससे इन कंपनियों की कमाई और प्रॉफिटबिलिटी बेहतर होती है।

कौन होते हैं गोल्ड फाइनेंसर?

गोल्ड फाइनेंसर वो कंपनियां होती हैं जो सोने के गहनों के बदले लोन देती हैं। ये ज्यादातर एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान) होती हैं। इनके लोन शॉर्ट-टर्म और जल्दी मिलने वाले होते हैं, जो आम लोगों और छोटे कारोबारियों के लिए मददगार होते हैं।

ज्वेलरी कंपनियों के शेयरों में गिरावट

सोने की कीमत बढ़ने से ज्वेलरी कंपनियों पर उल्टा असर पड़ा। शुक्रवार को कारोबार के अंत तक पीसी ज्वेलर के शेयर 1.90% टूटे, टाइटन में 0.95%, सेंको गोल्ड में 0.67% और कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में 0.96% की गिरावट आई। ज्वेलरी स्टॉक्स में कुल मिलाकर 3% तक की गिरावट देखी गई।

क्यों गिरते हैं ज्वेलरी स्टॉक्स?

जब सोने की कीमत अचानक बढ़ती है, तो ग्राहक गहनों की खरीद टालते हैं या कम मात्रा में खरीदते हैं। इससे ज्वेलरी कंपनियों की बिक्री घट जाती है और मुनाफे पर असर पड़ता है। यही वजह है कि सोना चढ़ते ही इन कंपनियों के शेयरों पर दबाव बन जाता है।

First Published - June 15, 2025 | 9:02 AM IST

संबंधित पोस्ट