facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

Gold Stocks Rally: सोने में जोरदार रैली से इन 2 स्टॉक्स में हुई बंपर कमाई, ₹279 से ₹2600 तक पहुंचा भाव

इजराइल-ईरान तनाव से सोने की कीमत ₹1 लाख के पार, गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों में तेजी, ज्वेलरी स्टॉक्स में दबाव।

Last Updated- June 15, 2025 | 1:50 PM IST

इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से निवेशकों ने सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख किया है। भारत में एमसीएक्स पर अगस्त 2025 के गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट की कीमत ₹2,011 की तेजी के साथ ₹1,00,403 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई, जो दिन का सबसे ऊंचा स्तर रहा। एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने बताया, “इजराइल द्वारा ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले के बाद भू-राजनीतिक संकट गहरा गया है। इसके चलते भारतीय बाजार में सोना ₹1,500 से ₹1,900 तक उछल गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स गोल्ड $50 की तेजी के साथ $3,425 तक पहुंच गया। भारत में सोना 2% इसलिए भी चढ़ा क्योंकि रुपया डॉलर के मुकाबले 6 पैसे टूटकर ₹86.1 हो गया।”

गोल्ड फाइनेंसर कंपनियों के शेयर चढ़े

गोल्ड की कीमतें बढ़ने से उन कंपनियों को फायदा होता है जो सोने के बदले लोन देती हैं। शुक्रवार को बाजार बंद होने के साथ मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर 3.36% बढ़कर ₹279.60 पर बंद हुआ। मुथूट फाइनेंस का शेयर भी 1.87% बढ़कर ₹2,600 पर बंद हुआ। कुल मिलाकर गोल्ड फाइनेंसर स्टॉक्स में 3% तक की तेजी देखने को मिली।

क्यों चढ़ते हैं गोल्ड फाइनेंसर के शेयर?

जब सोने की कीमत बढ़ती है, तब सोने के बदले मिलने वाले लोन की वैल्यू भी बढ़ जाती है। इससे ग्राहक ज्यादा रकम उधार ले सकते हैं और कंपनी का रिस्क कम हो जाता है। अगर लोन नहीं चुकाया गया, तब गिरवी रखा सोना ज्यादा कीमत पर बेचा जा सकता है। इससे इन कंपनियों की कमाई और प्रॉफिटबिलिटी बेहतर होती है।

कौन होते हैं गोल्ड फाइनेंसर?

गोल्ड फाइनेंसर वो कंपनियां होती हैं जो सोने के गहनों के बदले लोन देती हैं। ये ज्यादातर एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान) होती हैं। इनके लोन शॉर्ट-टर्म और जल्दी मिलने वाले होते हैं, जो आम लोगों और छोटे कारोबारियों के लिए मददगार होते हैं।

ज्वेलरी कंपनियों के शेयरों में गिरावट

सोने की कीमत बढ़ने से ज्वेलरी कंपनियों पर उल्टा असर पड़ा। शुक्रवार को कारोबार के अंत तक पीसी ज्वेलर के शेयर 1.90% टूटे, टाइटन में 0.95%, सेंको गोल्ड में 0.67% और कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में 0.96% की गिरावट आई। ज्वेलरी स्टॉक्स में कुल मिलाकर 3% तक की गिरावट देखी गई।

क्यों गिरते हैं ज्वेलरी स्टॉक्स?

जब सोने की कीमत अचानक बढ़ती है, तो ग्राहक गहनों की खरीद टालते हैं या कम मात्रा में खरीदते हैं। इससे ज्वेलरी कंपनियों की बिक्री घट जाती है और मुनाफे पर असर पड़ता है। यही वजह है कि सोना चढ़ते ही इन कंपनियों के शेयरों पर दबाव बन जाता है।

First Published - June 15, 2025 | 9:02 AM IST

संबंधित पोस्ट