जियोजित ब्रोकरेज ने संवत 2082 के लिए अपनी पसंदीदा दीवाली स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है। रिपोर्ट में बैंकिंग, आईटी, FMCG, ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर के स्टॉक्स को प्रमुखता दी गई है। ब्रोकरेज के अनुसार, इन कंपनियों की मजबूत पोजिशन, बढ़ती मांग और योजना बनाकर किए गए निवेश आने वाले साल में अच्छे रिटर्न दे सकते हैं। तो आइए इन शेयरों पर नजर डालते हैं।
SBI ने ग्राहकों के लिए ‘ग्राहक मित्र’ और ऑटोमेशन जैसी पहल शुरू की हैं, जिससे ब्रांच का काम और तेजी से और आसान तरीके से होगा। बैंक रिटेल, एग्रीकल्चर और MSME सेक्टर में अपने नेतृत्व को मजबूत करने के साथ ही GYAN (Garib, Yuva, Annadata, Naari) सेक्टर में भी वृद्धि करना चाहता है। सरकारी डिसवेस्टमेंट और प्रोफेशनल मैनेजमेंट के चलते बैंक का ग्रोथ की राह मजबूत है।
Infosys का ऑर्डर बुक Q1FY26 में $3.8 बिलियन है, जिसमें 55% नए ऑर्डर्स हैं। AI और ऑटोमेशन में निवेश से डिलीवरी और क्लाइंट आउटपुट बेहतर हुए हैं। Project Maximus और खर्च में नियंत्रण के कारण FY26 में मुनाफे की उम्मीद है। 1 साल फॉरवर्ड P/E ~22x पर ट्रेड कर रहा है, जो लंबी अवधि के औसत से कम है।
HUL का फोकस प्रीमियम प्रोडक्ट और इनोवेशन पर है। टैक्स राहत, कम मुद्रास्फीति और अनुकूल मानसून के चलते कंपनी को लाभ मिलने की संभावना है। ग्रामीण क्षेत्रों में मांग में बढ़ोतरी से अगले साल अच्छी कमाई की उम्मीद है। 1 साल फॉरवर्ड P/E ~52x है, जो लंबे समय के औसत से कम है।
GST में सुधार और ग्रामीण आय में बढ़ोतरी से Maruti की बिक्री को मजबूती मिलेगी। नए लॉन्च और व्यापक वितरण नेटवर्क से कंपनी को बढ़त मिलने की संभावना है। 1 साल फॉरवर्ड P/E ~29x है, और अगले 2 साल में ~31% आय वृद्धि की उम्मीद है।
Axis Bank स्टार्टअप्स और उद्यमियों को बैंकिंग और कैपिटल सर्विसेज मुहैया कराने पर ध्यान दे रहा है। ‘One Axis’ इकोसिस्टम के जरिए बैंक की सभी सेवाओं को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया है। अन्य बैंकों की तुलना में Axis Bank का वैल्यूएशन आकर्षक है।
देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी, Ultratech, नई क्षमता, लागत नियंत्रण और ग्रीन टेक्नोलॉजी में निवेश कर रही है। India Cements और Kesoram का इंटीग्रेशन भी जारी है। कंपनी की मुनाफे की वृद्धि FY25–27E में मजबूत रहने की उम्मीद है।
Tata Consumer के ब्रांड्स जैसे Tata Tea, Tata Salt और Tata Sampann के साथ कंपनी हेल्थ और वेलनेस सेक्टर में भी विस्तार कर रही है। अगले 2–3 साल में ~27% CAGR की आय ग्रोथ की संभावना है।
Hero Motocorp नई प्रोडक्ट लाइन और बेहतर प्रोडक्ट मिक्स के साथ मजबूत प्रदर्शन देने के लिए तैयार है। Q2FY26 में वॉल्यूम ग्रोथ ~11% रही, जो पिछले 5 क्वार्टर में सबसे अधिक है।
Suzlon का Q1FY26 ऑर्डर बुक 5.7 GW है। वॉल्यूम बढ़ने और व्यवसाय सुधार के कारण अगले 3 साल में राजस्व में 42% CAGR की वृद्धि की संभावना है। ROE FY27 में 27.1% तक पहुंच सकता है।
Brigade Enterprises का Q1FY26 में रेवेन्यू 19% बढ़ा। FY26 के लिए 12.3 मिलियन स्क्वायर फीट लॉन्च की योजना है। Brigade Hotel Ventures की लिस्टिंग से शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू बढ़ने की संभावना है।
Can Fin Homes छोटे और विकासशील शहरों में क्रेडिट पहुंच बढ़ा रही है। टैक्स राहत और कम ब्याज दरों से हाउसिंग डिमांड बढ़ेगी। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का वैल्यूएशन निवेशकों के लिए आकर्षक है।
H.G. Infra का ऑर्डर बुक Q1FY26 में ₹14,656 करोड़ है। FY26 में ₹11,000 करोड़ नए ऑर्डर्स का टारगेट है। 2–3 साल में नॉन-रोड प्रोजेक्ट्स से 30–40% ऑर्डर प्राप्त करने की योजना है, जिससे कंपनी की ग्रोथ मजबूत रहेगी।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।