facebookmetapixel
RBI policy: ₹50 लाख का होम लोन? अब बचेंगे ₹15 लाख से ज्यादा, जानें क्या बता रहे हैं एक्सपर्टबड़ी राहत! BSBD खाताधारक अब फ्री में ले सकेंगे डिजिटल बैंकिंग की सुविधाFMCG Stock पर ब्रोकरेज का बुलिश रुख, कहा- नए लीडरशिप से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, ₹307 का टारगेट प्राइसIPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठपमैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर में 4 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर्स की सुस्ती का दिखा असरअब इंटरनेशनल ट्रेड में भारतीय ‘रुपये’ का बढ़ेगा दबदबा! RBI उठाने जा रहा ये 3 कदमRBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीदRBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असरसोने ने बनाया ₹1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी पहुंची ₹1,44,844 की नई ऊंचाई पर

FX exchange derivatives: RBI के प्रतिबंधों का शेयर बाजर पर पड़ेगा असर, मुद्रा वायदा सौदों में गिरावट के आसार

नए नियम के तहत 10 करोड़ डॉलर से अधिक के निवेश वाले ट्रेडरों को कस्टोडियन पार्टिसिपेंट या अधिकृत डीलर नियुक्त करना होगा।

Last Updated- April 03, 2024 | 11:05 PM IST
Forex Reserves: Foreign exchange reserves are taking a hit amid the fall in the rupee, falling to the lowest level in 11 months रुपये में गिरावट के बीच विदेशी मुद्रा भंडार को लग रही चपत, घटकर 11 महीने के निचले स्तर पर आया

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नए नियमों से पैदा हुई ऊहापोह के कारण एक्सचेंज में ट्रेड होने वाले करेंसी डेरिवेटिव सौदों की मात्रा घटना तय है। नए कायदों के कारण करेंसी डेरिवेटिव में खुदरा निवेशकों और वित्तीय संस्थानों (प्रॉपराइटरी ट्रेडरों) की भागीदारी बरकरार रहने पर भी संशय खड़ा हो गया है। यह डर भी जताया जा रहा है कि मुद्रा खरीदे या उसके लिए अनुबंध किए बगैर ही ली गईं पोजिशन शुक्रवार से पहले निपटानी पड़ेंगी।

आरबीआई ने इस बारे में 5 जनवरी को एक सर्कुलर जारी किया था, जो 5 अप्रैल से लागू हो जाएगा। इसमें कहा गया है कि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर रुपये में होने वाले करेंसी अनुबंधों के लिए मुद्रा यानी एक्सपोजर होना जरूरी है। 10 करोड़ डॉलर तक की पोजिशन के लिए ट्रेडरों को ऐसे एक्सपोजर का सबूत नहीं देना होता मगर एक्सपोजर होने की पुष्टि करना जरूरी है।

मुद्रा वायदा में ज्यादातर लेनदेन खुदरा श्रेणी में होते हैं, जो ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) बाजारों में लेनदेन नहीं कर सकते थे। इन बाजारों में बैंक आम तौर पर मुद्रा होने यानी एक्सपोजर होने का सबूत मांगते थे। मुद्रा वायदा में 60 फीसदी ज्यादा लेनदेन खुदरा ट्रेड से ही आते हैं और करेंसी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर तरलता बनाए रखने में इनकी अहम भूमिका है।

अगस्त 2008 में जब मुद्रा वायदा कारोबार शुरू हुआ था तब आरबीआई ने विदेशी विनिमय दर से जुड़े जोखिमों से बचाव के लिए डॉलर/रुपया मुद्रा वायदा में लेनदेन की अनुमति दी थी। उद्योग सूत्रों के अनुसार चार से ज्यादा बड़े ब्रोकरों ने अपने ग्राहकों को इस संबंध में खुलासे करने के लिए कहा है। कम निवेश वाले ट्रेडरों को बताना पड़ता है कि वे अनुबंध में अपने निवेश को सुरक्षित रखने के लिए करेंसी ट्रेडिंग कर रहे हैं।

येस सिक्योरिटीज में स्ट्रैटजिस्ट (संस्थागत इ​क्विटी रिसर्च) हितेश जैन ने कहा, ‘सौदों की संख्या घटेगी क्योंकि हमारे बाजार में सटोरिये नहीं केवल हेजर हैं। अगर जोखिम लेने वाले सटोरिये ही नहीं होंगे तो बाजार में आने का फायदा ही नहीं होगा। किसी भी परिपक्व बाजार में ये दोनों नहीं हो तो कीमत तय करना मुश्किल हो जाता है।’

नए नियम के तहत 10 करोड़ डॉलर से अधिक के निवेश वाले ट्रेडरों को कस्टोडियन पार्टिसिपेंट या अधिकृत डीलर नियुक्त करना होगा।

मुद्रा डेरिवेटिव का कारोबार करने वाले तीनों एक्सचेंजों पर औसत दैनिक कारोबार में इस महीने तेजी से गिरावट आई है। एनएसई पर मार्च में औसत दैनिक कारोबार 1.56 लाख करोड़ रुपये था, जो अप्रैल में करीब 44 फीसदी घटकर 87,045 करोड़ रुपये रह गया है। इसी तरह बीएसई पर औसत दैनिक कारोबार 21 फीसदी घटकर 4,878 करोड़ रुपये और एमएसई पर 97 फीसदी कम होकर 46 करोड़ रुपये रह गया है।

एक्सचेंज पर मुद्रा डेरिवेटिव्स में विकल्प कारोबार में भारी गिरावट दर्ज गई। वित्त वर्ष 2024 के पहले नौ महीनों के दौरान इस श्रेणी में महज 7,968 अनुबंधों का कारोबार हुआ, जबकि एक साल पहले की अवधि में 88,193 अनुबंधों का कारोबार हुआ था। वायदा अनुबंधों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई।

स्टॉक ब्रोकर जीरोधा ने अपने ग्राहकों से कहा है कि अगर वे मुद्रा डेरिवेटिव में नई पोजिशन लेना चाहते हैं या पहले से ली गई पोजिशन बेचना चाहते हैं तो 4 अप्रैल 2024 को दोपहर 2 बजे तक बता दें।

सूत्रों ने कहा कि आरबीआई सर्कुलर लागू होने के बाद एक्सचेंज स्टॉक ब्रोकरों पर नजर रखने की योजना बना रहे हैं ताकि पता चल सके कि सभी ग्राहक एक्सपोजर के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं या नहीं।

जीरोधा के संस्थापक एवं सीईओ नितिन कामत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैंने पहले भी कहा है कि स्टॉक ब्रोकरों के लिए नियामकीय जो​खिम सबसे बड़ा जो​खिम है। आरबीआई के पास बिना हेजिंग वाले मुद्रा डेरिवेटिव पर रोक लगाने के अपने कारण हैं मगर इसका साफ मतलब है कि स्टॉक एक्सचेंज पर मुद्रा डेरिवेटिव में खुदरा व्यापारियों का कारोबार खत्म हो जाएगा।’

सीआर फॉरेक्स के प्रबंध निदेशक अमित पाबरी ने कहा, ‘कल कुछ ब्रोकरों ने कायदे मानने या कारोबार बंद करने की सलाह दी थी, जिसके बाद आज तमाम ब्रोकर दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।

First Published - April 3, 2024 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट