facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

IPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराश

IPOs Listing: जैन रिसोर्स आईपीओ के शेयर 14% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए जबकि ईपैक प्रीफैब आईपीओ और BMW वेंचर्स आईपीओ की लिस्टिंग फीकी रही।

Last Updated- October 01, 2025 | 12:46 PM IST
IPO Listing today

IPO Listing: जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग आईपीओ के शेयर अपने इश्यू प्राइस 232 रुपये से 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में लिस्ट हो गए। बीएसई पर शेयर ने 265.25 रुपये पर कारोबार शुरू किया जो इश्यू प्राइस से 14.33 प्रतिशत ज्यादा है। एनएसई पर यह 14.24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 265.05 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी का मार्केट कैप 9,303.51 करोड़ रुपये रहा।

जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग लिमिटेड के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन पिछले शुक्रवार को 15.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 220-232 रुपये प्रति शेयर था। जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग मुख्य रूप से अलौह धातु कबाड़ के रीसाइक्लिंग के जरिये अलौह धातु उत्पादों (non-ferrous metal) की मेन्यूफेक्चरिंग से जुड़ी है।

EPack Prefab Technologies IPO Listing

ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज के शेयर भी स्टॉक मार्केट में बुधवार को लिस्ट हो गए। इसके शेयर एनएसई (NSE) पर 183.85 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इसके आईपीओ प्राइस बैंड 204 रुपये से करीब 10 फीसदी कम है। कंपनी का 504 करोड़ रुपये का आईपीओ कुल मिलाकर 3.07 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में IPO का सुपर शो! भारतीय शेयर मार्केट जुटा सकता है 5 अरब डॉलर, निवेशकों में जोश

यह तीन दिवसीय IPO 24 से 26 सितंबर के बीच खुला था। इसमें 300 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 204 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था। इस इश्यू को 1.77 करोड़ शेयरों के मुकाबले कुल 5.43 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की थी, जिनका हिस्सा 5.10 गुना, नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 3.68 गुना, और रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 1.7 गुना सब्सक्राइब हुआ।

BMW Ventures IPO ने भी किया निराश

वहीं दूसरी तरफ BMW Ventures के शेयर भी 1 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुए। लेकिन ये भी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। कंपनी का आईपीओ 24 से 26 सितंबर के बीच खुला था और इसे प्राइमरी मार्केट में 1.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

बीएमडब्ल्यू वेंचर्स के शेयर NSE पर 78 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इसके इश्यू प्राइस 99 रुपये के मुकाबले 21.21 फीसदी की गिरावट दर्शाता है। कंपनी का 231.66 करोड़ रुपये का आईपीओ 2.34 करोड़ इक्विटी शेयरों तक था, जिसकी प्राइस रेंज 94-99 रुपये थी।

यह भी पढ़ें: Tata Capital IPO: प्राइस बैंड से हिला अनलिस्टेड मार्केट, निवेशकों को बड़ा झटका

बीएसई पर कंपनी के शेयर 80 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप 693.72 करोड़ रुपये रहा। बीएमडब्ल्यू वेंचर्स कंपनी स्टील प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार में लगी हुई है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इस इश्यू को 2.34 करोड़ शेयरों के मुकाबले 3.51 करोड़ शेयरों की बोलियां प्राप्त हुईं।

First Published - October 1, 2025 | 12:33 PM IST

संबंधित पोस्ट