facebookmetapixel
RBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिशकवच 4.0 के देशभर में विस्तार से खुलेगा भारतीय रेलवे में ₹50 हजार करोड़ का बड़ा सुरक्षा बाजारइंडिगो का ‘असली’ अपराध क्या, अक्षमता ने कैसे सरकार को वापसी का मौका दिया

मार्जिन के नए नियम से वॉल्यूम में गिरावट

Last Updated- December 14, 2022 | 8:39 PM IST

मंगलवार को ट्रेडिंग वॉल्यूम पिछले महीने के औसत से कम रहे क्योंकि अग्रिम मार्जिन संग्रह का नया नियम लागू हो गया। नकदी बाजार का टर्नओवर 66,365 करोड़ रुपये रहा जबकि नवंबर में रोजाना औसत कारोबार 73,560 करोड़ रुपये रहा था। वायदा व विकल्प में वॉल्यूम 19 लाख करोड़ रुपये का रहा, जो पिछले महीने के औसत 32 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले कम है। पिछले महीने के औसत टर्नओवर के मुकाबले गिरावट तेज रही है, लेकिन अगर हम पिछले महीने की शुरुआत से इसकी तुलना करें तो यह ज्यादा है। बाजार के प्रतिभागियों को उम्मीद थी कि वॉल्यूम पर चोट पड़ेगी क्योंकि ट्रेडरों को अब ट्रेडिंग के लिए ज्यादा मार्जिन देना होगा। हालांकि वॉल्यूम पर वास्तविक असर आगामी महीनों में नजर आएगा क्योंंकि मार्जिन के नियम चरणबद्ध तरीकेसे लागू किए जाएंगे।
वेंचुरा सिक्योरिटीज के प्रमुख (बिक्री व विपणन) विनय पंजाबी ने कहा, नकदी व एफऐंडओ में ज्यादा लिवरेज मुहैया करा रहे ब्रोकरों को अब फरवरी 2021 तक इसे मार्जिन के अधिकतम चार गुना तक सीमित रखना होगा जबकि मई 2021 तक दो गुना तक।
इसके अलावा अगस्त 2021 तक 1.33 गुना तक और सितंबर 2021 के बाद से एक गुना तक सीमित करना होगा। प्रभावी तौर पर एक निफ्टी फ्यूचर के लिए 1.6 लाख रुपये मार्जिन की दरकार है तो फरवरी 2021, मई 2021, अगस्त 2021 व सितंबर 2021 तक तक आपको क्रमश: न्यूनतम 40,000 रुपये, 80,000 रुपये, 1.2 लाख रुपये और 1.6 लाख रुपये की दरकार होगी।

First Published - December 1, 2020 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट