facebookmetapixel
SIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूरLG Electronics India IPO: पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट प्रीमियम 29%दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भावजियो पेमेंट्स बैंक लाया ‘सेविंग्स प्रो, जमा पर 6.5% तक ब्याज; साथ में मिलेंगे ये 4 फायदेवै​श्विक चुनौतियों के बावजूद रियल एस्टेट पर निवेशकों का भरोसा कायम, संस्थागत निवेश 5 साल के औसत से ज्यादाQ2 रिजल्ट से पहले TCS से लेकर Infosys तक – इन 4 IT Stocks में दिख रहा है निवेश का मौका, चार्ट से समझें ट्रेंडNew UPI Rule: 8 अक्टूबर से UPI पेमेंट में आएगा बायोमेट्रिक फीचर, सिर्फ PIN नहीं होगा जरूरी

एक्सपर्ट्स की सलाह; सप्ताह के पहले दिन इन 3 Stocks पर लगाएं दांव, नोट करें टारगेट समेत SL

जिगर एस पटेल ने इन्वेस्ट करने के लिए आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस औरhavells के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है।

Last Updated- November 25, 2024 | 7:40 AM IST
Stock market

1: बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

पिछले 8-9 महीनों में बजाज फाइनेंस 6,400 से 7,800 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहा है। हाल ही में स्टॉक को 6,400 रुपये के स्तर के पास मजबूत समर्थन मिला और अच्छे ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ इस सपोर्ट लेवल से उलटफेर हुआ है, जो नए सिरे से खरीदारी में रुचि का संकेत देता है।

पिछले ट्रेडिंग सेशन में बजाज फाइनेंस का शेयर पिछले चार दिनों के हाई लेवल को तोड़ गया। स्टॉक को डेली चार्ट पर तेजी का समर्थन मिला, जो शेयर की ऊपर जाने की गति की संभावना को और मजबूत करता है।

इन तकनीकी संकेतों को ध्यान में रखते हुए 7,350 रुपये के अपर टारगेट के साथ निवेशक 6,650 रुपये से 6,700 रुपये के बीच शेयर को खरीद सकते हैं। वहीं, रिस्क को मैनेज करने के लिए डेली क्लोजिंग पर 6,300 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।

2. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

रिलायंस मार्च 2023 से डेली चार्ट पर टेक्सटबुक की इलियट वेव 5-वेव स्ट्रक्चर का पालन कर रहा है। हालांकि, यह रैली जुलाई 2024 में एक निर्णायक निष्कर्ष पर पहुंची, जो पांचवीं लहर के अंत को दर्शाता है। इसे एक सुधारात्मक एबीसी फेस की शुरुआत भी मानी जाती है। इस तरह के सुधार 5-वेव साइकल के पूरा होने के बाद आते हैं और अक्सर महत्वपूर्ण फाइबोनैचि स्तरों पर वापस आ जाते हैं।

शेयर में हालिया सुधार पूरे 5-वेव स्ट्रक्चर के 61.8 प्रतिशत फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर के अनुरूप है। यह 1,220 रुपये से 1,240 रुपये की सीमा में एक महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल के करीब पहुंचता दिख रहा है। यह स्तर महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आम तौर पर सुधारात्मक चरणों के दौरान एक मजबूत समर्थन के रूप में काम करता है।

तकनीकी संकेतकों के इस आधार को देखते हुए इच्छुक निवेशक अपना रिक्स मैनेज करने के लिए 1,185 रुपये से नीचे स्टॉप लॉस रखते हुए 1,230 रुपये से 1,270 रुपये की रेंज में लॉन्ग टर्म पोजीशन रखने पर विचार कर सकते हैं। वहीं, टारगेट प्राइस लगभग 1,374 रुपये है। शेयर सुधार के बाद ऊपर की ओर बढ़ने के लिए तैयार है।

3. हेवल्स (Havells)

हैवेल्स का शेयर नवंबर 2023 से डेली चार्ट पर क्लासिक इलियट वेव 5-वेव स्ट्रक्चर में चल रहा है। यह रैली सितंबर 2024 में निर्णायक रूप से पूरी हो गई, जो पांचवीं लहर के अंत और सुधारात्मक एबीसी चरण में जाने के संकेत हैं।

इस तरह के करेक्शन आम तौर पर 5-वेव साइकल का पालन करते हैं। साथ ही अक्सर प्रमुख फाइबोनैचि स्तरों पर वापस आ जाते हैं। वर्तमान में करेक्शन का लेवल 1,630 रुपये से 1,650 रुपये के बीच एक महत्वपूर्ण समर्थन क्षेत्र के करीब है।

तकनीकी संकेतों को देखते हुए इन्वेस्टर्स 1,645 रुपये से 1,675 रुपये के दायरे में लॉन्ग पोजीशन रखने पर विचार कर सकते हैं। रिस्क मैनेजमेंट के लिए 1,560 रुपये से नीचे एक सुरक्षात्मक स्टॉप लॉस लगाया जा सकता है। साथ ही टारगेट प्राइस 1,825 रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यह लेख आनंद राठी के सीनियर मैनेजर-इक्विटी रिसर्च जिगर एस. पटेल द्वारा लिखा गया है। इसमें व्यक्त विचार उनके अपने हैं। कोई भी निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से सलाह जरूर लें)

First Published - November 25, 2024 | 7:36 AM IST

संबंधित पोस्ट