ESAF SFB IPO Listing: कमजोर बाजार में भी आज ESAF Small Finance Bank के शेयरों की दमदार एंट्री हुई है। आईपीओ के तहत 60 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 71.90 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 19.83 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। इतना ही नहीं लिस्टिंग के बाद भी शेयरों में तेजी बरकरार रही, शेयर बढ़कर 73.31 रुपये पर पहुंच गया है यानी कि अब आईपीओ निवेशक 22.18 फीसदी मुनाफे में हैं।
बता दें, ग्रामीण क्षेत्रों में लोन देने वाले ESAF Small Finance Bank में निवेशकों ने रुचि दिखाई थी और ओवरऑल यह 77 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।
IPO को कैसा मिला था रिस्पांस
स्मॉल फाइनेंस बैंक का 463 करोड़ रुपये का आईपीओ 3-7 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। ओवरऑल यह आईपीओ 77 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 6,51,16,667 नए शेयर जारी हुए हैं और 1,20,50,000 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है।
ESAF SFB के बारे में
इस बैंक की स्थापना 1992 में हुई। यह बैंक खुदरा लोन, MSME लोन, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनंस को लोन और खेती के लिए कर्ज मुहैया कराता है। वित्तीय लेनदेन पर नजर डालें तो मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके नेटवर्क में 700 आउटलेट्स, 743 कस्टमर सर्विस सेंटर्स, 20 बिजनेस करेंस्पॉन्डेंट्स और 481 बिजनेस फैसेलिटेटर्स हैं।