facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

ESAF SFB IPO Listing: धनतेरस के मौके पर निवेशकों की हुई चांदी, मिला 20 फीसदी लिस्टिंग गेन

स्मॉल फाइनेंस बैंक का 463 करोड़ रुपये का आईपीओ 3-7 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। ओवरऑल यह आईपीओ 77 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Last Updated- November 10, 2023 | 11:55 AM IST
Mobikwik IPO

ESAF SFB IPO Listing: कमजोर बाजार में भी आज ESAF Small Finance Bank के शेयरों की दमदार एंट्री हुई है। आईपीओ के तहत 60 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 71.90 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 19.83 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। इतना ही नहीं लिस्टिंग के बाद भी शेयरों में तेजी बरकरार रही, शेयर बढ़कर 73.31 रुपये पर पहुंच गया है यानी कि अब आईपीओ निवेशक 22.18 फीसदी मुनाफे में हैं।

बता दें, ग्रामीण क्षेत्रों में लोन देने वाले ESAF Small Finance Bank में निवेशकों ने रुचि दिखाई थी और ओवरऑल यह 77 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

IPO को कैसा मिला था रिस्पांस

स्मॉल फाइनेंस बैंक का 463 करोड़ रुपये का आईपीओ 3-7 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। ओवरऑल यह आईपीओ 77 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 6,51,16,667 नए शेयर जारी हुए हैं और 1,20,50,000 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है।

ESAF SFB के बारे में

इस बैंक की स्थापना 1992 में हुई। यह बैंक खुदरा लोन, MSME लोन, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनंस को लोन और खेती के लिए कर्ज मुहैया कराता है। वित्तीय लेनदेन पर नजर डालें तो मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके नेटवर्क में 700 आउटलेट्स, 743 कस्टमर सर्विस सेंटर्स, 20 बिजनेस करेंस्पॉन्डेंट्स और 481 बिजनेस फैसेलिटेटर्स हैं।

First Published - November 10, 2023 | 11:55 AM IST

संबंधित पोस्ट