facebookmetapixel
Sugar Production: महाराष्ट्र की ‘मीठी’ बढ़त से चीनी उत्पादन में उछाल, देश में 22% ग्रोथGCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार

इंजीनियरिंग कंपनी ने दिया 100% डिविडेंड, चौथी तिमाही के नतीजे भी हुए जारी

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी ₹823 करोड़ रही।

Last Updated- April 30, 2025 | 9:04 PM IST
dividend

भारत की जानी-मानी इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड ने बुधवार, 30 अप्रैल को मार्च 2025 में खत्म हुए वित्त वर्ष के नतीजे घोषित किए। इसी के साथ कंपनी ने ₹2 प्रति शेयर का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। यह घोषणा बाजार खुलने के समय स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के ज़रिए की गई।

कंपनी ने बताया, “बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2 प्रति शेयर (यानि 100%) डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह शेयरधारकों की AGM में मंज़ूरी के बाद दिया जाएगा।” पिछले साल 2024 में भी कंपनी ने ₹2 का फाइनल डिविडेंड दिया था। उससे पहले 2023 में ₹0.90 प्रति शेयर का डिविडेंड मिला था।

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल कंसॉलिडेटेड आमदनी ₹2,918 करोड़ रही। वहीं, सिर्फ ग्रीव्स कॉटन का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 12% बढ़कर ₹1,988 करोड़ पर पहुंचा। EBITDA में भी 11% की बढ़त हुई और यह ₹260 करोड़ रहा। कंपनी की Excel यूनिट ने पूरे साल में ₹268 करोड़ का योगदान दिया।

Q4 में भी बढ़िया प्रदर्शन

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी ₹823 करोड़ रही। स्टैंडअलोन रेवेन्यू 19% बढ़कर ₹573 करोड़ पहुंचा। Excel यूनिट ने इस तिमाही में 15% की ग्रोथ के साथ ₹75 करोड़ की कमाई की। इंजीनियरिंग डिविज़न ने खासतौर पर 28% की तेज़ बढ़त दिखाई।

ग्रीव्स कॉटन के बारे में

ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड एक पुरानी और भरोसेमंद इंजीनियरिंग कंपनी है, जिसकी 165 साल की विरासत है। यह कंपनी मल्टी-प्रोडक्ट, मल्टी-फ्यूल और मल्टी-लोकेशन पर काम करती है। 30 अप्रैल को दोपहर 2:11 बजे ग्रीव्स कॉटन का शेयर ₹204.35 पर ट्रेड कर रहा था, जो कि 7.89% की तेज़ बढ़त दिखाता है।

First Published - April 30, 2025 | 8:53 PM IST

संबंधित पोस्ट