facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

Emcure Pharma IPO: निवेशक हो जाएं तैयार, ओपन हो गया 2024 का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ; जानें GMP सहित सारी डिटेल्स

Emcure Pharma IPO 2024 का चौथा सबसे बड़ा IPO है। ग्रे मार्केट में आईपीओ 299 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका अपर प्राइस बैंड 1008 रुपये प्रति शेयर है।

Last Updated- July 05, 2024 | 3:40 PM IST
Emcure Pharma IPO: After anchor investors, Rs 1952 crore IPO is opening for RIIs today, what is GMP? Emcure Pharma IPO: एंकर निवेशकों के बाद RIIs के लिए आज ओपन हो रहा 1952 करोड़ रुपये का आईपीओ, क्या है GMP?

Emcure Pharmaceuticals IPO: शार्क टैंक इंडिया की जज और ‘Phar-Maa’ के नाम से मशहूर नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) का आईपीओ आज यानी 3 जुलाई को रिटेल निवेशकों (RIIs) के लिए ओपन हो रहा है। एमक्योर फार्मा के आईपीओ की क्लोजिंग डेट 5 जुलाई 2024 है। कंपनी की योजना इश्यू के जरिये 1952.03 करोड़ रुपये जुटाने की है। IPO की ओपनिंग से एक दिन पहले (2 जुलाई) कंपनी ने एंकर निवेशकों/ इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से 582.6 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बता दें कि एमक्योर फार्मा का आईपीओ 2024 का चौथा सबसे बड़ा IPO है। इस साल के तीन सबसे बड़े- भारती हेक्साकॉम (4275 करोड़ रुपये), आधार हाउसिंग फाइनेंस (3000 करोड़ रुपये) और गो डिजिट (2614 करोड़ रुपये) थे।

Emcure Pharma IPO GMP Today

मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग शानदार डेब्यू के साथ होगी। ग्रे मार्केट में एमक्योर फार्मा का आईपीओ 299 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका अपर प्राइस बैंड 1008 रुपये प्रति शेयर है। इस लिहाज से कंपनी के शेयर 29.66 फीसदी के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहा है। बता दें कि ग्रे मार्केट एक अनअथराइज्ड मार्केट होती है जहां किसी कंपनी के शेयर अथराइज्ड मार्केट यानी BSE, NSE में लिस्ट होने से पहले ट्रेड करते हैं। Emcure Pharmaceuticals के आईपीओ की लिस्टिंग 10 जुलाई 2024 को होने की संभावना है।

एंकर निवेशकों ने कितने खरीदे शेयर

BSE पर अपलोडेड सर्कुलर के मुताबिक, Bain Capital समर्थित फार्मा कंपनी Emcure Pharmaceuticals ने एंकर निवेशकों को 57,79,850 इक्विटी शेयरों के कुल अलॉटमेंट से 28,15,962 शेयर (यानी एंकर निवेशकों को कुल आवंटन का 48.72 फीसदी) अलॉट किए थे। कुल 29 स्कीम्स के जरिये 48 फंडों को शेयर अलॉट किए गए, जिसमें से 16 डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड थे।

एंकर बुक में निवेशकों में HDFC म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल एमएफ, SBI MF, निप्पॉन इंडिया MF, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गोल्डमैन सैक्स एसेट मैनेजमेंट, नोमुरा, HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी,व्हाइटओक कैपिटल, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, एक्सिस, कोटक, मिरे (Mirae), मोतीलाल ओसवाल और SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं। अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली सहित प्रमुख ग्लोबल इन्वेस्टर्स ने एंकर बुक से कंपनी के 71 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के शेयर खरीदे।

यह भी पढ़ें: Bansal Wire Industries IPO: स्टील वायर बनाने वाली कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 223 करोड़ रुपये

क्या है प्राइस बैंड, कंपनी कितना जुटाएगी फंड

Emcure Pharma IPO के जरिये कुल 1952.03 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 7,936,507 फ्रेश इश्यू और 11,428,839 ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये फंडरेजिंग शामिल है। नए शेयरों के जरिये कंपनी 800 करोड़ रुपये और OFS के जरिये 1,152 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। OFS के जरिये शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स में कंपनी के कई प्रमोटर जैसे रमनलाल मेहता, सुनील रजनीकांत मेहता, नमिता विकास थापर और समित सतीश थापर का नाम शामिल है। बता दें कि नमिता विकास थापर के पास कंपनी के 63,39,800 इक्विटी शेयर हैं, जो कुल हिस्सेदारी का 3.5 फीसदी है।

IPO का प्राइस बैंड 960- 1008 रुपये तय किया गया है। IPO की लॉट साइज 14 शेयरों की है। ऐसे में रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,112 रुपये का निवेश करना होगा। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 14 लॉट खरीद सकता है यानी पब्लिक इन्वेस्टमेंट के जरिये रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 197,568 रुपये Emcure Pharma के IPO के लिए निवेश कर सकते हैं।

IPO से जुटाए गए फंड का कहां होगा यूज

एमक्योर फार्मा आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। 30 सितंबर, 2023 तक एमक्योर के कुल बकाया कर्ज 2012.8 करोड़ रुपये थे। शुद्ध प्राप्तियों (net proceeds ) का उपयोग कुछ उधारों के मूल राशि (principal amount) और अर्जित ब्याज (accrued interest) के भुगतान के लिए किया जाएगा।

जानें एमक्योर के बारे में

फार्मारैक (Pharmarack) के अनुसार, एमक्योर (अपनी शाखा Zuventus के साथ) मई 2024 तक घरेलू फार्मा मार्केट में 12वें रैंक पर है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ओरल, इंजेक्टेबल्स, बायोथेराप्यूटिक्स शामिल हैं और भारत, यूरोप और कनाडा सहित 70 देशों में इसकी उपस्थिति है। एमक्योर की भारत में महाराष्ट्र, गुजरात, सिक्किम और कर्नाटक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 13 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।

कैसी है कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

31 मार्च 2024 के समाप्त वित्त वर्ष (FY24) में कंपनी का नेट मुनाफा (net profit) 527.58 करोड़ रुपये था, जबकि FY23 में यह 561.85 करोड़ और FY22 में 702.56 करोड़ रुपये था। इसी तरह रेवेन्यू की बात करें तो एमक्योर फार्मा का FY24 में रेवेन्यू 6,715.24 करोड़, FY23 में 6,031.72 करोड़ और FY22 में 5,918.86 करोड़ रुपये रहा है। FY24 में कंपनी के पास टोटल एसेट 7,806.16 करोड़ रुपये की रही, जबकि FY23 में यह 6,672.53 करोड़ रुपये थी।

First Published - July 3, 2024 | 9:12 AM IST

संबंधित पोस्ट