facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Easy Trip के शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर, प्रमोटर द्वारा हिस्सेदारी बेचने की खबर से आई गिरावट

खबरों के अनुसार, कंपनी के प्रमोटर और को-फाउंडर/CEO निशांत पिट्टी अपनी 8.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं।

Last Updated- September 25, 2024 | 4:05 PM IST
Nifty50

आज Easy Trip Planners के शेयरों में भारी गिरावट आई, जो 16 प्रतिशत तक गिरकर ₹34.30 प्रति शेयर के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए। यह गिरावट तब आई जब खबरों में बताया गया कि कंपनी के प्रमोटर निशांत पिट्टी अपनी 8.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं। आज बाजार बंद होने तक, Easy Trip Planners के शेयर BSE पर 16% प्रतिशत गिरकर ₹34.30 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। इसके मुकाबले, BSE सेंसेक्स लगभग 0.30 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 85,169.87 पर ट्रेड कर रहा था।

BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 22.42 मिलियन शेयरों का लेन-देन कई ब्लॉक डील्स के माध्यम से हुआ।

खबरों के अनुसार, कंपनी के प्रमोटर और को-फाउंडर/CEO निशांत पिट्टी अपनी 8.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं, जिसकी अनुमानित डील साइज ₹622 करोड़ थी। हालांकि, इन लेन-देन में खरीदार और विक्रेता की जानकारी नहीं दी गई।

जून 2024 तिमाही के अंत तक, प्रमोटर निशांत पिट्टी के पास कंपनी में 28.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि प्रशांत पिट्टी के पास 10.29 प्रतिशत और रिकांत पिट्टी के पास 25.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Easy Trip Planner Q1FY25 परिणाम

ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म Easy Trip Planners ने जून 2024 तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में साल-दर-साल (Y-o-Y) आधार पर 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो ₹25.9 करोड़ से बढ़कर ₹33.93 करोड़ हो गया। कंपनी की कुल आय अप्रैल-जून की अवधि में बढ़कर ₹156.22 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹126.64 करोड़ थी।

हालांकि, कंपनी के कुल खर्च भी इस तिमाही में बढ़कर ₹109.03 करोड़ हो गए, जो पिछले साल ₹91.56 करोड़ थे। EaseMyTrip के को-फाउंडर और CEO, निशांत पिट्टी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “EaseMyTrip ने संबंधित अवधि के दौरान अपने लाभ में वृद्धि बनाए रखी और मुनाफे पर फोकस के साथ ऑपरेशन की गति को स्थिर रखा।”

पिछले एक साल में, Easy Trip Planners के शेयरों में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि इसी अवधि में BSE सेंसेक्स में 28.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

First Published - September 25, 2024 | 4:00 PM IST

संबंधित पोस्ट