facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Maharatna PSU Stock में कमाई का मौका! ब्रोकरेज बुलिश, 37% तक अपसाइड के लिए BUY की सलाह

ANTIQUE की रिपोर्ट के मुताबिक, कोल इंडिया को FY25 में 788 मिलियन टन ऑफटेक का लक्ष्य हासिल करने के लिए Q4FY25 में 13% की तेज ग्रोथ करनी होगी।

Last Updated- January 03, 2025 | 8:49 AM IST
PSU Stocks
Representational Image

Maharatna PSU Stock: माइनिंग सेक्टर की महारत्न सरकारी कंपनी कोल इंडिया (Coal India) की दिसंबर 2024 परफॉर्मेंस धीमी रही लेकिन आगे आउटलुक बेहतर रहने की उम्मीद है। दिसंबर तिमाही में कोल इंडिया का उत्पादन महज 0.8% बढ़ा, जबकि ऑफटेक में 2.5 फीसदी की ग्रोथ रही। 9 महीनों में कंपनी ने 543 मिलियन टन कोयला निकाला और 561 मिलियन टन बेचा। ये आंकड़े दिखाते हैं कि कोल इंडिया स्थिर प्रदर्शन कर रही है, लेकिन उसका लक्ष्य और निवेशकों की उम्मीदें और ऊंची हैं।

बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ANTIQUE ने कोल इंडिया पर ‘बाय’ की सलाह बनाए रखी है। हालांकि लॉन्ग टर्म टारगेट प्राइस 10% घटाकर ₹539 प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने इसकी वजह वॉल्यूम ग्रोथ और EBITDA अनुमानों में गिरावट बताई है। अभी कंपनी का शेयर 392.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। टार्गेट के लिहाज से ये लॉन्ग टर्म में 37% का रिटर्न दे सकता है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

ANTIQUE की रिपोर्ट के मुताबिक, कोल इंडिया को FY25 में 788 मिलियन टन ऑफटेक का लक्ष्य हासिल करने के लिए Q4FY25 में 13% की तेज ग्रोथ करनी होगी। लेकिन 9MFY25 में प्रदर्शन स्थिर ही रहा, जिसका असर लक्ष्य पर पड़ सकता है।

डिविडेंड का गणित

निवेशकों के लिए अच्छी खबर ये है कि कंपनी के पास कैश की कमी नहीं है। ₹15.75 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड पहले ही घोषित हो चुकी है। पूरा साल देखें तो ₹25 प्रति शेयर डिविडेंड का अनुमान है, जो 6% की यील्ड देता है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी के पास ₹30,200 करोड़ रुपये का कैश है। ऐसे में डिविडेंड बांटने को लेकर कंपनी सहज स्थिति में है।

बिलियन टन का सपना

कोल इंडिया का अगला बड़ा टारगेट 1 बिलियन टन कोयला उत्पादन है, जिसे FY27 तक पूरा करने का प्लान है। इन बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कोल इंडिया नए रास्ते तैयार कर रही है। छत्तीसगढ़ में बन रहा ईस्ट-वेस्ट रेल कॉरिडोर और झारखंड का कोल रेलवे प्रोजेक्ट इस खेल के असली हीरो बन सकते हैं। ये परियोजनाएं कोयले की ढुलाई को तेज और आसान बनाएंगी, जिससे कोल इंडिया अपने 1 बिलियन टन के सपने को सच कर सकेगी।

निवेशकों के लिए मौका

ANTIQUES का मानना है कि कोल इंडिया के स्टॉक में अभी भी काफी दम है। ई-ऑक्शन से ज्यादा कमाई और वॉल्यूम ग्रोथ से स्टॉक में तेजी आ सकती है। फिलहाल, स्टॉक अपने लो-लेवल पर ट्रेड कर रहा है, जिससे यह लंबी अवधि के निवेशकों के लिए शानदार मौका बन सकता है।

बात करें शेयर के प्रदर्शन की तो 2 जनवरी को बाजार बंद होने तक कोल इंडिया का शेयर 1.64% की बढ़त के साथ 392.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। 52 सप्ताह में कंपनी ने 543.55 रुपये का हाई और 368.00 का लो बनाया है।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 3, 2025 | 8:49 AM IST

संबंधित पोस्ट