facebookmetapixel
म्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुखडिफेंस सेक्टर में 1 लाख स्टार्टअप्स की जरूरत, अधिग्रहण प्रक्रिया तेज करने की सलाह: राजिंदर भाटिया

Dollar Vs Rupee: बिज़नेस स्टैंडर्ड के सर्वे में विश्लेषकों की राय, जुलाई में रुपये में बढ़ सकती है गिरावट

रुपया आज 82.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को यह 81.96 पर बंद हुआ था

Last Updated- July 04, 2023 | 10:18 PM IST
Rupee at new low of 84.96 against dollar, RBI monitoring continues डॉलर के मुकाबले रुपया 84.96 के नए निचले स्तर पर, RBI की निगरानी जारी

पिछले छह महीने में डॉलर के मुकाबले 0.16 फीसदी चढ़ने वाला रुपया जुलाई में फिर गिर सकता है। विश्लेषकों को लगता है कि चालू कैलेंडर वर्ष में प्रमुख केंद्रीय बैंकों ने दरें और भी बढ़ाने के जो संकेत दिए हैं, उनसे डॉलर मजबूत हो सकता है।

रुपये की चाल पर बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा 10 प्रतिभागियों के बीच कराए गए सर्वेक्षण के नतीजों का औसत कहता है कि जुलाई अंत तक डॉलर के मुकाबले रुपया लुढ़ककर 82.05 तक जा सकता है। मगर अधिकतर प्रतिभागियों ने रुपया 82.25 तक गिरने की बात कही।

रुपया आज 82.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को यह 81.96 पर बंद हुआ था, जो पिछले दो हफ्ते में इसका सबसे ऊंचा स्तर था।विश्लेषक मान रहे हैं कि आगे डॉलर सूचकांक मजबूत हो सकता है, जिसका असर रुपये पर पड़ेगा।

मेकलाई फाइनैंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष रितेश भंसाली ने कहा, ‘हम देख सकते हैं कि ज्यादातर केंद्रीय बैंक उम्मीद के उलट सतर्क रुख पर कायम हैं और ब्याज दरों में वृद्धि का सिलसिला भी अभी पूरा होता नहीं दिखता। इसलिए अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप में दरों में एक या दो बार इजाफा हो सकता है।’

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लगातार निवेश से साल के पहले 6 महीनों में रुपया करीब 70 पैसे मजबूत हुआ है। मगर कुछ विश्लेषक मान रहे हैं कि देश में वृद्धि के सकारात्मक अनुमान से विदेशी निवेशक शेयरों में बने रहेंगे और रुपये को दम मिल सकता है।

शिनहान बैंक में उपाध्यक्ष कुणाल सोढाणी ने कहा, ‘विदेशी निवेश का प्रवाह वाकई मजबूत बना हुआ है जिससे रुपये को भी सहारा मिल रहा है। साथ ही मुद्रास्फीति 2 से 6 फीसदी के संतोषजनक दायरे में रहने, वृद्धि की संभावना अच्छी होने और ब्रेंट क्रूड 70 से 80 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में रहने का मतलब यह है कि भारत का वृहद आर्थिक परिदृश्य मजबूत है।’

भारतीय रिजर्व बैंक रुपये में उतार-चढ़ाव रोकने और डॉलर खरीदकर अपना विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, जिस कारण रुपये में अचानक तेजी आने के आसार नहीं हैं।

सीआर फॉरेक्स में प्रबंध निदेशक अमित पबरी ने कहा, ‘रिजर्व बैंक ने पहले भी ऐसा किया है। आगे भी रिजर्व बैंक डॉलर की ज्यादा आवक को अपने पास खींचने की कोशिश कर सकता है, जिसके कारण विदेशी मुद्रा भंडार मार्च के 560 अरब डॉलर से बढ़कर 593 अरब डॉलर हो चुका है। ऐसे में उसका रुख हाजिर बाजार से डॉलर की खरीद कर विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने का हो सकता है।’

इस बीच ब्याज दर में अंतर कम होने से फारवर्ड प्रीमियम पर असर पड़ने के आसार हैं, जो अंत में भारतीय मुद्रा को प्रभावित करेगा। एक साल का फारवर्ड प्रीमियम घटकर 1.68 फीसदी रह गया है जो दिसंबर 2022 के बाद सबसे कम है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अमेरिका में ब्याज दरें भारत की तुलना में ज्यादा बढ़ाई गई हैं।

First Published - July 4, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट