facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Demat Account: निवेशकों का उत्साह बरकरार, 47 लाख नए डीमैट खाते खुले

नए डीमैट खाते, नकदी व एफऐंडओ में ट्रेडिंग टर्नओवर ने जनवरी में नए रिकॉर्ड बना डाले

Last Updated- February 06, 2024 | 11:08 PM IST
NSE

Demat Account: अगर नए डीमैट खाते और ट्रेडिंग वॉल्यूम में हुई बढ़ोतरी को संकेतक मानें तो 4.6 लाख करोड़ डॉलर वाले देसी इक्विटी बाजारों में निवेशकों की धारणा उत्साहजनक बनी हुई है। रोजाना औसत कारोबार और नए डीमैट खातों के जुड़ाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। 

ब्रोकिंग उद्योग ने रिकॉर्ड 47 लाख नए खाते जोड़े और इस तरह से पिछले महीने के 41 लाख के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इसी तरह नकदी व डेरिवेटिव सेगमेंट (एनएसई व बीएसई) में रोजाना औसत कारोबार 1.23 लाख करोड़ रुपये व 460 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित रिकॉर्ड को छू गया।

गतिविधियों में बढ़ोतरी द्वितीयक व प्राथमिक बाजारों में उत्साह को सही ठहराता है। प्रमुख सूचकांकों ने जनवरी में रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ और दो दर्जन से ज्यादा आईपीओ मुख्य एक्सचेंज व एसएमई प्लेटफॉर्म पर पेश हुए। 

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के सीईओ (ब्रोकिंग व डिस्ट्रिब्यूशन) अजित मेनन ने कहा, तेजी की पृष्ठभूमि में बाजार में खासी रफ्तार है, जो बजट पूर्व व सत्ता की निरंतरता की उम्मीद में देखी गई। वॉल्यूम लगातार मजबूत बनी रहेगी। साथ ही मिड व स्मॉलकैप में तेजी बनी हुई है, जो नकदी वॉल्यूम में प्रतिबिंबित हुई है। जब तक कि बड़ी गिरावट नहीं आती, नकदी वॉल्यूम में कमी की कोई संभावना नजर नहीं आती।

ट्रेडिंग गतिविधियों में तेजी रही जबकि विदेशी फंडों ने खासी निकासी की। जनवरी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने नकदी बाजार से 3 अरब डॉलर से ज्यादा निकाले, जो 12 महीने का सर्वोच्च आंकड़ा है। बेंचमार्क सेंसेक्स व निफ्टी जनवरी में मामूली नीचे रहा, लेकिन निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सू चांकों में क्रमश: 5.2 फीसदी व 5.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। 

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यू आर भट्ट ने कहा, देसी खरीदारों की बाजारों में खासी भागीदारी रही। वे एफपीआई की बिकवाली की भरपाई में सक्षम हैं। कोविड के बाद कई निवेशकों ने कमाई की है, जो सकारात्मक रफ्तार को बनाए रखने में मदद कर रहा है।

उद्योग के प्रतिभागियों ने कहा कि कई निवेशक सुरक्षित म्युचुअल फंड के जरिये निवेश के बजाय सीधे निवेश का विकल्प चुन रहे हैं, इस उम्मीद में कि बाजारों में बढ़ोतरी जारी रहेगी। 

कोटक सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक जयदीप हंसराज ने कहा, अब बचत से निवेश ओर लोग बढ़ रहे हैं, चाहे वह म्युचुअल फंड के जरिये हो या फिर सीधे शेयर खरीद के जरिये। निवेशक बाजारों को लेकर खासे आशावादी हैं। मौजूदा सत्ता के कायम रहने और आर्थिक वृद्धि की उम्मीद बाजारों में गतिविधियां और बढ़ाएगी, लिहाजा वॉल्यूम में भी इजाफा होगा।

हालांकि गतिविधियों में तेजी ऐसे समय में आई है जब स्मॉलकैप में काफी बढ़े मूल्यांकन को लेकर चिंता है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीईओ धीरज रेली ने कहा, मिडकैप, स्मॉलकैप और पीएसयू शेयरों में गैर-समानुपाती गतिविधियां हो रही हैं, जो वॉल्यूम में इजाफा कर रहा है। कई ट्रेडर पोजीशन ले र हे हैं और तेजी से मुनाफावसूली कर रहे हैं।

निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में पिछले एक साल में क्रमश: 60 फीसदी व 74 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसकी तुलना में  निफ्टी-50 में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

First Published - February 6, 2024 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट