facebookmetapixel
Gemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरू

डेट फंडों ने एक्जिट लोड घटाया

Last Updated- December 07, 2022 | 3:01 PM IST

शेयर बाजार में छाई अनिश्चितता का लाभ लेते हुए छोटे और मझोले डेट फंड ब्याज दरें घटाकर और अल्पावधि के लॉकइन की स्कीमों से निवेशकों को लुभाने में जुटे हैं।


पिछले सप्ताह डायचे म्युचुअल फंड ने अपनी दो योजनाओं डीडब्ल्यूएस एमआईपी प्लॉन ए और बी में में एक्जिट लोड 1 फीसदी से घटाकर 0.5 फीसदी कर दिया है। इसके साथ यूटीआई म्युचुअल फंड ने भी अपने यूटीआई फ्लोटिंग रेट फंड का लॉक इन पीरियड पहले 90 दिन से घटाकर 40 दिन कर दिया और  फिर इसे 15 दिन और घटा दिया।

इस स्कीम का एक्जिट लोड भी घटाकर 0.75 फीसदी कर दिया गया है। अन्य फंड हाउसों में रिलायंस म्युचुअल फंड ने भी यही कदम उठाया है। उसने अपने रिलायंस एफएचएफ-8 सीरीज 9 के एक्जिट लोड को 1 फीसदी से घटाकर 0.3 फीसदी कर दिया है। यह योजना जुलाई में लांच की गई थी। इसका मैचोरिटी पीरियड 6 माह रखा गया था।

एक फाइनेंशियल प्लानर के अनुसार एक्जिट लोड घटाने के पीछे प्रमुख आइडिया यह है कि शॉर्ट टर्म में इन फंड को और आकर्षक बनाया जाए ताकि वे गहरी अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रहे निवेशकों को अपनी ओर आकृष्ट कर सकें। वैल्यू रिसर्च के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि ये परिवर्तित फंड कंपनियों और उन निवेशकों को आकृष्ट करेंगे जिन्हें आयकर विभाग से अपना एडवांस टैक्स का पैसा वापस मिला है।

जेएम म्युचुअल फंड के मुख्य निवेश अधिकारी मोहित वर्मा ने बताया कि इन फंडों की यह रणनीति उन इंस्ट्रूमेंट में निवेश की है जिनका मैचोरिटी पीरियड कम है। इससे उनके पोर्टफोलियो में लचीलापन  आएगा और निवेशकों के हटने का उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस बारे में कोटक महिंद्रा बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदेश किरकिरे ने बताया कि छोटे मझोले फंड उस पैसे को अपनी ओर आकृष्ट करने का प्रयास करते हैं जो सामान्य तौर पर बैंकों में जमा होता है।

अगर कोई निवेशक समय से पहले धन निकालता है तो बैंक एक साल से कम की अवधि में 0.5 फीसदी से 1 फीसदी पेनल्टी लगाते हैं। एक्जिट लोड घटाकर ये फंड लागत के आधार पर फिक्स डिपाजिट की बराबरी पर आना चाहते हैं।  वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि ये फंड फिक्स्ड डिपाजिट से अधिक रिटर्न देने का लक्ष्य बनाते हैं। इनके द्वारा एकत्र पूंजी सरकारी और कारपोरेट बांड में लगाई जाती है जो तुलनात्मक दृष्टि से अधिक रिटर्न देते हैं। हालांकि इन डेट फंड से मिले रिटर्न पर कर लगता है।

First Published - August 4, 2008 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट