एग्री केमिकल कंपनी क्रॉप लाइफ साइंस लिमिटेड (Crop Life Science IPO Listing) की शेयर बाजार में एंट्री सुस्त रही और बुधवार को कंपनी के शेयर प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद लुढ़क गए।
एनएसई इमर्ज पर क्रॉप लाइफ साइंस का शेयर 55.95 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो कि 52 प्रति शेयर के प्राइज बैंड से केवल 7.59 प्रतिशत ज्यादा है। लिस्टिंग के तुरंत बाद क्रॉप लाइफ के शेयरों को 5 प्रतिशत के निचले सर्किट यानी 53.15 पर लॉक कर दिया गया।
क्रॉप लाइफ साइंस एग्री केमिकल फॉर्मूलेशन के मेन्युफेक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्किटिंग का कारोबार करती है। कंपनी ने प्राइमेरी मार्केट से 26.73 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 18 अगस्त को अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (Crop Life Science IPO) लॉन्च किया था।
कुल 4.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था क्रॉप लाइफ साइंस का आईपीओ
क्रॉप लाइफ साइंस आईपीओ (Crop Life Science IPO) को 18 अगस्त से 22 अगस्त तक कुल 4.36 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस इश्यू को खुदरा निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी, जिनके हिस्से का सेट 7.15 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, गैर-संस्थागत खरीदारों का हिस्सा सेट 1.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
कंपनी ने आईपीओ का प्राइज बैंड 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए 52 रुपये तय किया था। क्रॉप लाइफ साइंस आईपीओ का न्यूनतम लॉट साइज 2,000 शेयर का था।
क्रॉप लाइफ साइंस आईपीओ में 51.40 लाख इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू शामिल था, जो कुल मिलाकर 26.73 करोड़ रुपये था। इस आईपीओ में बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव (ओएफएस) नहीं था।
कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, क्रॉप लाइफ साइंस इश्यू के जरिये जुटाई गई आय का उपयोग कर्ज चुकाने, लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।