facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Crop Life Science IPO Listing: 7.59% के प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद औंधे मुंह लुढ़का क्रॉप लाइफ का शेयर, लगा लोअर सर्किट

क्रॉप लाइफ साइंस आईपीओ (Crop Life Science IPO) को 18 अगस्त से 22 अगस्त तक कुल 4.36 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Last Updated- August 30, 2023 | 1:12 PM IST
Quality Power IPO

एग्री केमिकल कंपनी क्रॉप लाइफ साइंस लिमिटेड (Crop Life Science IPO Listing) की शेयर बाजार में एंट्री सुस्त रही और बुधवार को कंपनी के शेयर प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद लुढ़क गए।

एनएसई इमर्ज पर क्रॉप लाइफ साइंस का शेयर 55.95 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो कि 52 प्रति शेयर के प्राइज बैंड से केवल 7.59 प्रतिशत ज्यादा है। लिस्टिंग के तुरंत बाद क्रॉप लाइफ के शेयरों को 5 प्रतिशत के निचले सर्किट यानी 53.15 पर लॉक कर दिया गया।

क्रॉप लाइफ साइंस एग्री केमिकल फॉर्मूलेशन के मेन्युफेक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्किटिंग का कारोबार करती है। कंपनी ने प्राइमेरी मार्केट से 26.73 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 18 अगस्त को अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (Crop Life Science IPO) लॉन्च किया था।

कुल 4.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था क्रॉप लाइफ साइंस का आईपीओ 

क्रॉप लाइफ साइंस आईपीओ (Crop Life Science IPO) को 18 अगस्त से 22 अगस्त तक कुल 4.36 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस इश्यू को खुदरा निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी, जिनके हिस्से का सेट 7.15 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, गैर-संस्थागत खरीदारों का हिस्सा सेट 1.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

कंपनी ने आईपीओ का प्राइज बैंड 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए 52 रुपये तय किया था। क्रॉप लाइफ साइंस आईपीओ का न्यूनतम लॉट साइज 2,000 शेयर का था।

क्रॉप लाइफ साइंस आईपीओ में 51.40 लाख इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू शामिल था, जो कुल मिलाकर 26.73 करोड़ रुपये था। इस आईपीओ में बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव (ओएफएस) नहीं था।

कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, क्रॉप लाइफ साइंस इश्यू के जरिये जुटाई गई आय का उपयोग कर्ज चुकाने, लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

First Published - August 30, 2023 | 12:40 PM IST

संबंधित पोस्ट