facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

RIL के शेयर पर संकट! 10 साल का सपोर्ट टूटा तो 35% तक टूट सकता है स्टॉक, देखें टेक्निकल चार्ट

RIL stock: पिछले 10 सालों में यह सिर्फ तीसरी बार है जब शेयर इस महत्वपूर्ण सपोर्ट प्राइस के इतने करीब आया है।

Last Updated- December 09, 2024 | 3:47 PM IST
Reliance Mcap

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर 1:1 बोनस इश्यू के बावजूद साल 2024 में शेयर बाजार में कमजोर प्रदर्शन कर रहा है। साल-दर-साल (YTD) आधार पर यह शेयर 1.7% गिरा है जबकि बीएसई सेंसेक्स ने इसी अवधि में 13% की बढ़त दर्ज की है।

इस साल के दूसरे हिस्से में रिलायंस का प्रदर्शन और भी खराब रहा। जुलाई में 1,617 रुपये के हाई से नवंबर में यह 1,217 रुपये के लो लेवल तक करीब 25% गिर गया। इस गिरावट के दौरान, रिलायंस का शेयर 10 साल के सुपर ट्रेंड लाइन सपोर्ट के करीब पहुंचा और वहां से कुछ रिकवरी दर्ज की।

ऐतिहासिक चार्ट से पता चलता है कि मई 2014 में लंबे समय के चार्ट पर सुपर ट्रेंड लाइन से ऊपर निकलने के बाद RIL के शेयर में 693% की बड़ी बढ़त देखी गई थी। पिछले 10 सालों में यह सिर्फ तीसरी बार है जब शेयर इस महत्वपूर्ण सपोर्ट प्राइस के इतने करीब आया है।

हालांकि, हाल ही में सुपर ट्रेंड लाइन के आसपास से शेयर में 7.5% की रिकवरी हुई है। सवाल उठता है कि क्या अब RIL के शेयर के लिए बुरा वक्त खत्म हो गया है या अभी और गिरावट का खतरा बना हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)
मौजूदा कीमत: ₹1,309
गिरावट का खतरा: 18.8% – 35%
सपोर्ट लेवल: ₹1,283; ₹1,244; ₹1,190
रेजिस्टेंस लेवल: ₹1,337; ₹1,420; ₹1,450

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में डेली और वीकली चार्ट पर अलग-अलग ट्रेंड दिखाई दे रहे हैं। जहां डेली चार्ट पॉजिटिव संकेत दे रहा है, वहीं वीकली चार्ट पर सीमित तेजी का संकेत है। हालांकि, कुल मिलाकर बाजार का झुकाव मंदी की ओर है क्योंकि RIL का शेयर अपने प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है।

डेली चार्ट पर, शेयर का 100-सप्ताह का मूविंग एवरेज (WMA) ₹1,300 पर है, जो फिलहाल एक महत्वपूर्ण स्तर है। यदि यह स्तर टूटता है, तो ₹1,190 पर मौजूद 200-दिन का मूविंग एवरेज और सुपर ट्रेंड लाइन सपोर्ट का सहारा मिलेगा। निकटतम सपोर्ट लेवल ₹1,283 और ₹1,244 पर हैं।

यदि यह सपोर्ट स्तर भी टूटता है, तो शेयर लंबे समय तक मंदी के दौर में प्रवेश कर सकता है। इस स्थिति में शेयर ₹1,063 और ₹850 तक गिर सकता है जो मौजूदा स्तर से करीब 35% की गिरावट होगी।

वहीं, अगर शेयर ऊपर की ओर जाता है, तो ₹1,337 का स्तर पहला रजिस्टेंस होगा। इस स्तर को पार करने पर यह ₹1,420 और ₹1,450 तक जा सकता है। लेकिन वर्तमान निगेटिव ट्रेंड को बदलने के लिए शेयर को ₹1,420 से ऊपर टिके रहना जरूरी होगा।

सोमवार को RIL का शेयर बाजार बंद होने के साथ ही 1.15% टूटकर 1296.50 पर बंद हुआ।

First Published - December 9, 2024 | 3:47 PM IST

संबंधित पोस्ट